Rahu Gochar 2026: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक मायावी, रहस्यमय और अत्यंत शक्तिशाली ग्रह माना गया है। राहु निश्चित समय अंतराल पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव बारहों राशियों के जीवन पर किसी न किसी रूप में अवश्य देखने को मिलता है।नए साल में राहु अपने ही नक्षत्र शतभिषा में विराजमान रहेंगे और 2 अगस्त 2026 तक रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शतभिषा राहु का स्वयं का नक्षत्र है, इसलिए इस नक्षत्र में गोचर करने पर राहु की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। इस अवधि में राहु का प्रभाव अधिक गहरा, तीव्र और निर्णायक रहने वाला है। ऐसे में कुछ राशियों के जातकों को अचानक धन लाभ, अप्रत्याशित सफलता, करियर में उछाल और जीवन में बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि नए साल में राहु के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से किन-किन राशियों के जातकों को विशेष लाभ मिलने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं…
मीन राशि (Meen Zodiac)
मीन राशि के जातकों के लिए राहु का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करना काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के बारहवें भाव में राहु और लग्न भाव में शनि विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। राहु आपको नए साल में एक नए प्रकार का अनुभव दे सकता है। जो लोग विदेश जाने की सोच रहे हैं और लंबे समय से सफलता हासिल नहीं हो रही थी। लेकिन नए साल 2026 में इन राशि के जातकों को विदेश जाने का अचानक मौका मिल सकता है। आठवें भाव से संबंध होने के कारण आपको अचानक धन लाभ या फिर कोई बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। लंबे समय से रुका हुआ कोई काम पूरा हो सकता है। इस गोचर काल में ससुराल पक्ष से संबंध अच्छे बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।
नौकरी, व्यापार या स्वतंत्र कार्य करने में सफल हो सकते हैं। करियर के दृष्टिकोण से नया साल काफी अच्छा जा सकता है, क्योंकि इस राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति चौथे भाव में विराजमान रहेंगे और दसवें भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को नई नौकरी के कई अवसर ले सकते हैं। प्रमोशन के अलावा ट्रांसफर के अवसर मिल सकते हैं। मानसिक तनाव थोड़ा हो सकता है। ऐसे में योग, ध्यान और मेडिटेशन को अपनी लाइफ में शामिल करें। अध्यात्म की ओर आपका काफी अधिक झुवा हो सकता है। राहु के शुभ प्रभाव के लिए ॐ रां राहवे नमः मंत्र का जाप करें। इसके अलावा जरूरतमंद, अस्पताल या फिर वृद्धाश्रमों में सेवा और सहायता करें।
मकर राशि (Makar Zodiac)
राहु धन भाव में होने के कारण इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है। लंबे समय से रुका काम, पैसा वापस मिल सकता है। डूबा हुआ पैसा मिल सकता है। इसके अलावा इस राशि के जातकों को नौकरी के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के योग नजर आ रहे हैं। प्रॉपर्टी और बिजनेस से बड़ा लाभ हो सकता है। करियर के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं, इंटरव्यू, रिजल्ट्स और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा हो सकता है। गुरु के सप्तम भाव में होने से विवाह हो सकता है। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके अलावा साझेदारी में किया गया बिजनेस सफल हो सकता है। हालांकि वाणी पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी होगा, क्योंकि छोटी बातों पर विवाद बढ़ सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
तुला राशि के जातकों के लिए राहु का शतभिषा नक्षत्र में जाना लाभकारी हो सकता है। इस राशि के पंचम भाव में संचरण करेंगे और नवम भाव, एकादश भाव और लग्न भाव पर दृष्टि डालेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों कई क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है। बौद्धिक क्षमता में तेजी से वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही निर्णय क्षमता में भी तेजी से वृद्धि हो सकती है। कला, मीडिया, साहित्य, शिक्षा, आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों को असाधारण सफलता और नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। एकादश भाव पर राहु की दृष्टि आय और लाभ के नए रास्ते खोलने का संकेत देती है। लंबे समय से चली आ रही इच्छाएं पूरी हो सकती हैं और अचानक धन लाभ के अवसर भी सामने आ सकते हैं। पंचम भाव का संबंध शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी से भी माना जाता है, इसलिए पुराने निवेश से अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना बन रही है, हालांकि किसी भी प्रकार के जोखिम भरे निर्णय सोच-समझकर ही लेने चाहिए। करियर के क्षेत्र में उन्नति के प्रबल योग हैं और यह समय आपके लिए नए अवसरों के द्वार खोल सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह गोचर सामान्यतः अनुकूल रहेगा। साथ ही नवम भाव पर राहु की दृष्टि आपको ज्ञान, दर्शन और अध्यात्म साधना की ओर आकर्षित करेगी।
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
