Rahu Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राहु को पापी और छाया ग्रह कहा जाता है। कलयुग का राजा राहु इस साल राशि के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करेंगे जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलने वाला है। बता दें कि होली के बाद यानी 16 मार्च को राहु शाम 6 बजकर 50 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। राहु के बृहस्पति का नक्षत्र जाएंगे, तो उन्हें गुरु का ज्ञान मिल जाएगा और राहु वैसे भी चालाकी के लिए जाने जाते हैं। पापी ग्रह राहु के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जाने से कई राशियों को लाभ मिलेगा, तो कई राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं राहु के गुरु के नक्षत्र में जाने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…
आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से 25 वां नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद माना जाता है। जिसकी राशि शनि और कुंभ है। बता दें कि इस नक्षत्र में राहु 23 नवंबर 2025 तक रहेंगे। ऐसे में राहु मीन राशि में रहेंगे और वक्री चाल से चलने के कारण कुंभ राशि में आ जाएगा। ऐसे में राहु के ऊपर शनि और गुरु दोनों का प्रभाव देखने को मिलने वाला है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
मेष राशि के जातकों के लिए राहु का पूर्व भाद्रपद में जाने से काफी लाभ मिलने वाला है। इस राशि राहु का 12वें और 11वें घर से गोचर होगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। आपके जीवन में कुछ ना कुछ परिणाम आपको बहुत पॉजिटिव पड़ने वाला है। लेकिन खर्च बढ़ सकते हैं। लेकिन इसे आप आसानी से हल कर सकते हैं। इंपोर्ट और एक्सपोर्ट के बिजनेस में काफी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। इस अवधि में व्यापार शुरू करने से आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। राहु के मीन राशि में रहने से आपको थोड़ा अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। लेकिन कुंभ में आते ही आपको लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव होगा। इसके साथ ही कई तीर्थ यात्राएं कर सकते हैं। विदेश जाने का भी मौका मिल सकता है। मानसिक और शारीरिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए राहु का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। कर्म भाव में राहु के होने से इस राशि के जातकों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। इस राशि के जातकों को अचानक से प्रसिद्धि मिल सकती है। इसके साथ ही नौकरी में भी प्रमोशन मिलने के पूरे चांसेस नजर आ रहे हैं। ज्ञान की तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। आपका अप्रैज़ल, बोनस आदि मिलने के चांसेस बन रहे हैं। बिजनेस की बात करें, तो इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का बिजनेस कर रहे जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही बैंकिंग, फाइनेंस, इंश्योरेंस के क्षेत्रों से जुड़े जातकों को लाभ मिल सकता है। मई में राहु नौवें भाव में आ जाएंगे। तब आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। विदेश यात्रा करने का भी सपना पूरा हो सकता है। आपको राहु काफी प्रमोट कर सकता है।
वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी राहु की स्थिति में बदलाव का असर अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि में राहु पांचवें भाव से गुजरने वाले है। ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब धन लाभ हो सकता है। आप अपने काम पर अधिक फोकस कर सकते हैं। इसके साथ ही कर्ज से आपको छुटकारा मिल सकता है। नए काम को लेकर चली आ रही असमंजस की स्थिति अब समाप्त हो सकती है। इसके साथ रही करियर में भी शुभ प्रभाव देखने को मिलने वाले हैं। इस राशि में शनि की ढैय्या 29 मार्च से समाप्त हो जाएंगी। ऐसे में खूब लाभ मिल सकता है।
मार्च माह में कई ग्रह और नक्षत्र की स्थिति में बदलाव होने वाला है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ सकता है। इस माह शनि भी राशि परिवर्तन करेंगे। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों के लिए कैसा बीतेगा मार्च माह। जानें मासिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।