Rahu Gochar 2025 Negative Impact: ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस साल मध्य में राहु ग्रह कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं। वैदिक ज्योतिष में राहु को क्रूर और छाया ग्रह माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि कुंडली में राहु की शुभ स्थिति में होने पर व्यक्ति को हर एक कार्य में सफलता प्राप्त होता है। जबकि इसके विपरीत कुंडली में राहु का अशुभ प्रभाव व्यक्ति को परेशानियों में डाल देता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 18 मई 2025 को राहु ग्रह शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में राहु का यह गोचर कई राशियों के जीवन में परेशानियां ला सकता है। तो चलिए जानते हैं किन-किन राशियों के लिए अशुभ साबित हो सकता है राहु का गोचर।
सिंह राशि (Singh Zodiac)
राहु का गोचर सिंह राशि वाले जातकों के लिए अशुभ साबित हो सकता है। इस दौरान आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। पैसे की कमी महसूस हो सकती है। फालतू खर्च न करें। कार्यस्थल पर वाद-विवाद से दूर रहें। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में तनाव और संकट का सामना करना पड़ सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
राहु का गोचर तुला राशि वाले जातकों के जीवन में कई परेशानियां ला सकता है। इस दौरान आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। साझेदारी में कोई काम शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो अभी उसे स्थगित कर दें। किसी भी प्रकार के कानूनी मामले से दूर रहें। आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र पर काम का प्रेशर अधिक रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मां के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
मीन राशि वालों के लिए, राहु के इस गोचर के प्रभाव से आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर आपको वरिष्ठों से उचित सहयोग नहीं मिलेगा। इस दौरान आपका ध्यान लक्ष्य से भटक सकता है। किसी प्रेम-प्रसंग में न पड़ें। घर-परिवार में कुछ तनाव हो सकता है। करियर में अचानक से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है। लेन-देन में सावधानी बरतें। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
