Rahu Gochar In Meen: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु और केतु को पापी ग्रह माना जाता है। इन दोनों के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह अवश्य पड़ता है। राहु ग्रह की बात करें, तो 30 अक्टूबर को मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश किया है। राहु के इस राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ेगा। बता दें कि साल 2024 में राहु राशि परिवर्तन नहीं करेंगे। वह 18 मई 2025 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में कुछ राशि के जातकों के लिए राहु नए साल में मुसीबतें बढ़ सकती है। जानें साल 2024 में किन राशियों को हो सकता है राहु का प्रकोप।

ज्योतिष शास्त्र में राहु को पापी और क्रूर ग्रह माना जाता है। ऐसे में अगर किसी जातक की कुंडली में इसकी स्थिति खराब है, तो कई बुरे परिणामों का सामना करना पड़ सकता है। साल 2024 भी कुछ राशियों के लिए परेशानी भरा हो सकता है।

सिंह राशि (Singh Zodiac)

राहु इस राशि के अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है राहु के मीन राशि में प्रवेश करने से किसी दुर्घटना का भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिए वाहन चलाते समय या फिर यात्रा करते समय थोड़ी सावधानी बरतें, तो बेहतर होगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। साल 2024 में इस राशि के जातक स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं। धन का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा सोच समझकर करें, क्योंकि धन हानि के प्रबल योग बन रहे हैं। इसके साथ ही किसी को भी पैसे उधार में न दें, क्योंकि उनके वापस मिलने की संभावना काफी कम है। लव लाइफ और दांपत्य जीवन में भी थोड़ी सी मुश्किलें पैदा हो सकती है। इसलिए अपने रिश्ते को बनाएं रखने के लिए शांति, धैर्य का साथ दें।

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

राहु इस राशि के चतुर्थ भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए नया साल ज्यादा अच्छा साबित नहीं होगा। पारिवारिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अपने काम में इतना ज्यादा व्यस्त रहेंगे कि परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहें। किसी कारण कानूनी मामलों का सामना करना पड़ सकता है।

मीन राशि (Meen Zodiac)

इस राशि में राहु प्रथम भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। हर काम में किसी न किसी तरह की अड़चन आ सकती हैं। परिवार के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकता है। कार्यक्षेत्र में भी थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। वाहन, संपत्ति संबंधी समस्याओं के कारण कानून का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले सौ बार सोचें जरूर, क्योंकि धन डूबने के योग बन रहे हैं।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।