Rahu Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राहु को छाया ग्रह माना जाता है, जो हर व्यक्ति के पूर जीवन को बदलने की ताकत रखता है। राहु को धीमी गति से चलने वाला ग्रह कहा जाता है। वह एक राशि में करीब 18 माह तक रहे हैं। ऐसे में उन्हें एक राशि में दोबारा आने में काफी साल लग जाता है। बता दें कि राहु 30 अक्टूबर 2023 को मीन राशि में प्रवेश कर गए थे। वह इस राशि में मई 2025 तक रहने वाले हैं। इसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। राहु की मीन राशि में रहने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा, तो कई राशियों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं राहु के मीन राशि में जाने से किन राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।
मेष राशि
राहु मेष राशि के जातकों के लिए ज्यादा अनुकूल साबित नहीं होंगे। इस राशि के जातकों को किसी न किसी तरह की समस्याओं का सामना ककरना पड़ सकता है। बेकार के खर्चों से परेशान रह सकते हैं। इसके साथ ही व्यापार में थोड़ा सोच-समझकर किसी भी काम को करें, क्योंकि आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही परिवार के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहें, क्योंकि कोई पुरानी बीमारी फिर से आ सकती है। कानूनी मामलों को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं। अचल संपत्ति से संबंधित मामलों में लाभ न मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। इसलिए थोड़ा सजह रहने की जरूरत है।
कन्या राशि
इस राशि में राहु सातवें भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। किसी कारण दोस्तों से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। ऐसे में आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही आप अपने अंहकार को हवा देन से बचें, क्योंकि इसके कारण आपको ही नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। काम में किसी न किसी तरह की अड़चन आ सकती है। चंद्र राशि होने के कारण इस राशि के जातकों के ऊपर गुरु की स्थिति अच्छी होगी, जिसके कारण करियर और आर्थिक स्थिति पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
धनु राशि
इस राशि में राहु चौथे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों की सुख-सुविधाओं में कमी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप मानसिक, शारीरिक तनाव का सामना कर सकते हैं। इसेका साथ ही परिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि बेकार के गुस्से से बचें। एलर्जी सहित कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है परिवार में कोई कानूनी समस्या या प्रापर्टी संबंधी समस्याएं हो सकती है। ऐसे में परिवार में खटास उत्पन्न हो सकती है। नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले जातकों को भी थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत है।