Rahu Gochar 2024: पापी और छाया ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस समय राहु मीन राशि में विराजमान है और साल 2025 तक इसी राशि में रहने वाले हैं। लेकिन 23 मई से राहु अंश बल के आधार पर युवावस्था में गोचर करेंगे, जिससे वह महाबली होंगे। जब अंश बल 12 से 18 डिग्री के बीच होता है, तो वह पूरी तरह से एक्टिव होता है और अपना पूरा फल देता है। बता दें कि राहु ने 30 अक्टूबर 2023 में मीन राशि में वक्री अवस्था में गोचर किया था। उस समय उनका अंश बल 0 डिग्री थी यानी निष्क्रिय अवस्था में थे। लेकिन समय के साथ-साथ उनका अंश बल बढ़ा और 23 मई को वो 18 डिग्री में आकर युवा अवस्था में प्रवेश कर जाएंगे होंगे और धीरे-धीरे युवा अवस्था में बढ़ेगा यानी 3 अक्टूबर तक पूर्ण युवा रहेंगे। इस दौरान राहु के महाबली होने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं किन राशियों को मिलेगा लाभ…
जिन जातकों के जीवन में महादशा और अंतरदशा है उनके जीवन में सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा। बता दें कि एक राशि में करीब 18 साल की महादशा होती है। ऐसे में राहु के युवा अवस्था काफी हलचल मचाएंगे। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। इसके साथ ही विदेश के कारक माना जाता है। राहु धन-वैभव, मान-सम्मान के साथ हर सुख देते हैं।
कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)
युवावस्था में राहु इस राशि के जातकों पूरा फल देंगे। राहु का गोचर धन के भाव में है। लेकिन मीन में मंगल होने से अंगारक योग बन रहा है। ऐसे में शुभ प्रभाव नहीं मिलेगा। लेकिन 10 जून से आपको खूब लाभ मिलने वाला है, क्योंकि मंगल दूसरी राशि में गोचर कर जाएंगे। ऐसे में महाबली धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। अचानक धन लाभ हो सकता है। इसके साथ ही कर्ज से छुटकारा मिलेगा और आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। राहु आपके स्वभाव में बदलाव करके आपको काफी चतुर बना देंगे, जिससे धन की बचत करेंगे। इसके साथ ही उधार या रुका पैसा वापस मिलेगा। शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट में धन निवेश करने से लाभ मिलेगा। परिवार में चला आ रहा विवाद अब समाप्त होगा। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। राहु की दृष्टि छठे भाव में पड़ने के कारण अब स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। लंबी समय से चली आ रही बीमारी अब सही होगा।
तुला राशि (Tula Zodiac)
तुला राशि के जातकों के लिए महाबली राहु काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। महाबली छठे भाव में है। ऐसे में इस राशि जातकों को कोर्ट-कचहरी के मामलों से मुक्ति मिलेगी। मानसिक शांति मिलेगा। लंबे समय से चली आ रही समस्याएं अब समाप्त होगी। छठे भाव में राहु होने से आपके आत्मविश्वास और साहस में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही हर क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ देंगे। राहु के प्रभाव से आप हर एक परिस्थिति को आसानी से निपटा लेंगे। विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है। हर तरह के कर्ज से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही बैंक से लोन मिल सकता है। महत्वाकांक्षा बढ़ेगी, जिससे व्यापार में विस्तार करने के लिए लोन आसानी से मिल जाएगी। हर चुनौती को आसानी से पार कर लेंगे। नौकरीपेशा लोगों को भी लाभ मिलने वाला है। करियर में चले आ रहे उतार-चढ़ाव में अब मुक्ति मिल सकती है। इसके साथ ही एक बार फिर आपके काम बनने लगेंगे। इससे आपके अंदर खुशी होने के साथ आगे बढ़ने का आत्मविश्वास होगा। वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ हो रहे मतभेद समाप्त हो सकते हैं। उनका सहयोग अब प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेंगे। तनाव से मुक्ति मिलेगी।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
राहु आपकी राशि में महाबली योग बनाकर चौथे भाव में है।अंगारक योग बनने से 1 जून तक इस राशि के जातकों के जीवन में उतार चढ़ाव आएगा। लेकिन इसके बाद आपको खूब लाभ मिलेगा। आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। घर-परिवार में चले आ रहे विवाद अब समाप्त होंगे। घर में खुशहाली बनी रहेगी। परिवार के सदस्यों के बीच फैली गलतफहमी अब समाप्त होगी। माता का स्वास्थ्य रहने वाला है। इसके साथ ही राजनीति के क्षेत्र से जुड़े जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। वाहन, प्रॉपर्टी लाभ का योग बन रहा है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। कर्ज से छुटकारा मिलेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर हो रही परेशानी अब समाप्त होगी। व्यापारियों को खूब लाभ मिलने वाला है। राजनीति, कला, सरकारी सेवा से जुड़े जातकों को भी लाभ मिलेगा। नए दोस्त बनेंगे। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।