Rahu Transit In Uttarabhadra Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु को पापी और छाया ग्रह माना जाता है। छाया ग्रह होने के बावजूद ये व्यक्ति के जीवन पर काफी प्रभाव डालता है। राहु की स्थिति में जरा सा बदलाव 12 राशियों के जीवन में उथल-पुथल मचा सकता है। जिस तरह राहु एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे ही एक अवधि के बाद नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। 27 नक्षत्रों में से समय-समय पर प्रवेश करते हैं। बता दें कि इस समय राशि बुध के नक्षत्र रेवती में विराजमान है। वहीं, 8 जुलाई को सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर उत्तराभाद्रपद में प्रवेश कर जाएंगे। शनि के नक्षत्र में आने से कई राशि के जातकों के जीवन में उथल पुथल मचेगी, तो कई राशियों को सफलता हासिल होगी। आइए जानते हैं राहु के नक्षत्र परिवर्तन करने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 27 नक्षत्रों में से 26 वां नक्षत्र  उत्तरा भाद्रपद है। इस नक्षत्र का स्वामी शनि और राशि का स्वामी गुरु बृहस्पति है। ऐसे में राहु के नक्षत्र परिवर्तन करने पर कुछ राशियों पर राहु के अलावा शनि और गुरु का भी प्रभाव देखने को मिलेगा। ये नक्षत्र अग्नि तत्व है। इस नक्षत्र को स्थिर नक्षत्रों में से एक माना जाता है।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए राहु का नक्षत्र परिवर्तन करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को विदेश यात्रा करने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। इसके साथ ही निवेश किए हुए धन में अच्छा लाभ मिल सकता है। शनि के नक्षत्र में होने इस राशि राशि के जातकों को विदेश स्तोत्रों से अच्छा धन लाभ मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों के जीवन में भी काफी अच्छा प्रभाव देखने को मिल सकता है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को भी लाभ मिलेगा। नई नौकरी के कई ऑफर मिल सकते हैं, जिन्हें आप अपने अनुसार भुना सकते हैं। लेकिन लाइफस्टाइल और खानपान का विशेष ध्यान रखें।

तुला राशि

राहु के शनि के नक्षत्र में जाने से इस राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक संकेत देखने को मिल सकता है। आय के नए स्तोत्र खुलेंगे, जिससे आप अधिक पैसा कमाने में सफल हो सकते हैं। इसके साथ ही करियर में कई अवसर मिलेंगे। आपके काम की प्रशंसा होगी। व्यापार में महिलाएं खूब लोकप्रियता पाएंगे। इसके साथ ही कार्य के कारण अधिक विदेश यात्राएं करनी पड़ सकती है। परिवार में खुशियां आएगी। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी। इसके साथ ही आपके जीवन में संतान की ओर से भी खुशियां आएगी। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक होगा।

मकर राशि

राहु का उत्तराभाद्रपद में जाना मकर राशि के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। लंबे समय के बाद भाई-बहनों से मुलाकात हो सकती है। इससे पुरानी यादें ताजा हो सकती है। भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। काम के सिलसिले से विदेश यात्राओं पर जा सकते हैं। लेकिन इससे आपको काफी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही आप अपनी लाइफ का अच्छा समय बीताएंगे। अगर आप कोई निर्णय ले रहे हैं, तो उसपर टिक रहेंगे, इससे आपके आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होगी। हो सकता है कि शुरुआत में थोड़ी सी परेशानी आएगी। लेकिन फिर आपको लाभ ही लाभ मिलेगा। परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा। परिवार के सहयोग से आप कई परेशानी से निजात पाकर कई क्षेत्रों में सफलता हासिल कर सकते हैं। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक होगा। 

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।