Rahu Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को पापी ग्रह माना जाता है। इन छाया ग्रह का असर किसी राशि के जातकों के जीवन में होता है, तो राजा को रंक और रंक को राजा बनाने में समर्थ रखता है। इसके साथ ही स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। बता दें कि इस समय राहु मीन राशि में विराजमान है। इसके साथ ही समय-समय पर राहु नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। बता दें कि 8 जुलाई को राहु शनि के नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर गए हैं। इस नक्षत्र में 16 मार्च 2025 तक रहेंगे। ऐसे में अगले करीब आठ माह देश-दुनिया के साथ 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ेगा। शनि के नक्षत्र में आने से राहु कई गुना अधिक बलशाली हो गए हैं। ऐसे में राहु के साथ-साथ शनि का भी प्रभाव हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ेगा। आइए जानते हैं राहु के उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, उत्तराभाद्रपद 27 नक्षत्रों में से 26 वां नक्षत्र माना जाता है। इस नक्षत्र के स्वामी शनिदेव हैं और राशि मीन है,जिसके स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं। ऐसे में राहु के इस नक्षत्र में आने से शनि के साथ-साथ गुरु का भी प्रभाव देखने को मिलेगा।

मेष राशि (Mesh Zodiac)

राहु का गोचर बारहवें भाव में हो रहा है। इसके साथ ही शनि ग्यारहवें और गुरु धन के भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिलने वाला है। अगले आठ महीनों में इस राशि के जातकों का कई लाभ मिलने वाला है। इस राशि का अष्टम भाव सबसे अधिक प्रभावशाली रहेगा, क्योंकि राहु के साथ-साथ गुरु और शनि की दृष्टि पड़ रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को जबरदस्त परिवर्तन देखने को मिलने वाला है। बारहवें भाव में राहु के होने से जबरदस्त लाभ की स्थितियां बनाएंगे। विदेशों से आपको खूब धन लाभ मिल सकता है। विदेश में अटका हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है। विदेश से आपको खूब लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही जिन जातकों को विदेश जाने का सपना अचानक पूरा हो सकता है। भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही खर्च थोड़े बढ़ सकते हैं। ये खर्च बेकार में नहीं बल्कि अपने भौतिक सुखों में खर्च होगा। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। इस अवधि में निवेश करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। प्रापर्टी खरीदने की सपना पूरा हो सकता है। विदेश में भी प्रापर्टी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक होगा।

कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)

इस राशि में राहु धन के भाव यानी दूसरे भाव में विराजमान है। इसके साथ ही शनि लग्न भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए भी राहु का नक्षत्र परिवर्तन करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। लंबे समय से अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। परिवार का पूरा साथ मिलेगा। इसके साथ ही कर्म भाव एक्टिव रहने के कारण अगले आठ माह इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। करियर के क्षेत्र में आपको पदोन्नति, अच्छा अप्रैजल के साथ मान-सम्मान मिलेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको सफलता हासिल होगी। इसके साथ ही आप अपने प्रतिस्पर्धियों पर हावी रहेंगे। भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी।

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

इस राशि में राहु सातवें भाव में गोचर करेंगे। इस राशि में शनि छठे भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए राहु का नक्षत्र परिवर्तन करना अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि के तीसरा भाव सबसे अधिक जाग्रत रहेगा, क्योंकि शनि, राहु और गुरु की दृष्टि इस भाव में पड़ रही है। राहु के नक्षत्र परिवर्तन करने से सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाला है। राहु विस्तार के कारक माना जाता है। इसलिए व्यापार का खूब विस्तार करेंगे। लेकिन अपनी कार्यनीति किसी के साथ शेयर न करें। पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में भी लाभ मिलने वाला है। विदेश से भी खूब लाभ मिलने वाला है। विदेश में उच्च शिक्षा पाने का सपना पूरा हो सकता है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। गुरु और राहु का प्रभाव से तनाव, चिंता, अनजाना भय या फिर डिप्रेशन की समस्या से निजात मिल सकता है। बेवजह खर्च से अब राहत मिलेगी। मानसिक शांति मिलेगी। सोच में बदलाव आएगा। इससे आप कुछ बड़ा सोच कर आगे बढ़ेगे।  

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।