Rahu Gochar In Meen: वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह को मायावी ग्रह माना जाता है और राहु ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में लगभग 15 महीने बाद संचरण करते हैं। आपको बता दें कि साल 2024 में राहु ग्रह पूरी साल मीन राशि में संचरण करेंगे। जिससे इनका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशयां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए राहु ग्रह का मीन राशि में संंचरण लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि एक तो राहु ग्रह आपकी राशि के स्वामी शनि देव के मित्र हैं। साथ ही राहु ग्रह आपकी राशि से धन भाव पर संचरण कर रहे हैं और पूरी साल वह यहीं ही रहेंगे। इसलिए इस समय आपकी समय- समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी। साथ ही आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा। वहीं जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह साल काफी अच्छा साबित होने वाला है। मतलब उन लोगों की सरकारी नौकरी लग सकती है। साथ ही इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
तुला राशि (Tula Zodiac)
राहु ग्रह का मीन राशि में संचरण तुला राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि राहु ग्रह आपकी राशि से छठे भाव पर संचरण करेंगे। इसलिए इस समय आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी। साथ ही शत्रुओं पर आप विजय पाएंगे। वहीं अगर आप कारोबारी हैं, तो आपको इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं इस समय आप नया काम शुरू कर सकते हैं, जो शुभ रहेगा।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए राहु ग्रह का मीन राशि में भ्रमण शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि राहु ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर संचरण करेंगे। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं आप नए सोर्स से भी धन कमाने में सफल रहेंगे। वहीं इस दौरान जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं वह सफल रह सकते हैं। साथ ही निवेश से भी लाभ हो सकता है। वहीं इस दौरान आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में भी धन कमाने में सफल रहेंगे।