Rahu Gochar 2024: छाया ग्रह राहु नवग्रह में से काफी खास माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में राहु की स्थिति अच्छी नहीं है, तो उसका पूरा जीवन नष्ट हो जाता है। जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। राहु एक राशि में करीब 18 माह तक रहते हैं। ऐसे में एक राशि में दोबारा आने में कई साल लगते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु ने 30 अक्टूबर 2023 को मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश किया था और अब इस राशि में 18 मई 2025 को शाम 4 बजकर 30 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। राहु के राशि परिवर्तन करने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं राहु के मीन राशि में रहने से किन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ…

वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)

इस राशि के ग्यारहवें भाव में राहु विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। अपार संपदा के द्वार खुलेंगे। इसके साथ ही अप्रत्याशित स्रोत से धन लाभ भी मिल सकता है। लंबे समय से अटकी हुई कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। जीवन में खूब खुशहाली देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आएगी। पैसों की बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। विदेश में अगर व्यापार है, तो वहां से भी लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। नए वाहन, प्रापर्टी के खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में खरीदना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। नया निवेश करने से भी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही काम के सिलसिले में कई लंबी यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। ऐसे में आप परिवार को अधिक समय नहीं दे पाएंगे, लेकिन ये करियर के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

राहु का मीन राशि में आना मिथुन राशि के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के नौवें भाव में राहु विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। काम के सिलसिले में विदेश यात्रा का भी मौका मिल सकता है। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है। हालांकि थोड़े से खर्च बढ़ेंगे। लेकिन आप इसे आसानी से कवर कर लेंगे। नौकरीपेशा लोगों को भी खूब लाभ मिलने वाला है। बेहतरीन प्रदर्शन के साथ पदोन्नति, इंक्रीमेंट के भी योग बन रहे हैं। कुल मिलाकर साल 2025 तक मिथुन राशि के जातकों के ऊपर राहु का प्रभाव अच्छा रहने वाला है। हर क्षेत्र मे सफलता भी हासिल होगी।

वृश्चिक राशि (Vraschik Zodiac)

राहु मीन राशि में प्रवेश करके इस राशि के पांचवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को अपार सफलता के साथ धन लाभ मिल सकता है। सट्टेबाजी, शेयर मार्केट में निवेश करने से काफी लाभ मिलने वाला है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही अचानक धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। आप अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोच सकते हैं। इसके साथ ही सेहत का ध्यान रखें। आपकी एकाग्रता और बुद्धि में बढ़ोतरी होगी।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।