Rahu Gochar 2025: पापी ग्रह और छाया ग्रह राहु और केतु एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। केतु से ज्यादा राहु का प्रभाव हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्टूबर 2023 में राहु मीन राशि में प्रवेश कर गए थे और साल 2025 के मई माह तक इसी राशि में रहने वाले हैं। इसके बाद राशि परिवर्तन करके कुंभ राशि में गोचर करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु के राशि परिवर्तन करने का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। आइए जानते हैं राहु के कुंभ राशि में जाने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…

द्रिक पंचांग के अनुसार, पापी ग्रह राहु 18 मई को कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे और स्पष्ट रूप से 29 मई को सुबह 11 बजकर 3 मिनट पर शनि की राशि कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके बाद इस राशि में 5 दिसंबर 2026 तक रहने वाले हैं।

मकर राशि (Makar Zodiac)

राहु कुंभ राशि में प्रवेश करके इस राशि के दूसरे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में आप धन संचय करने में कामयाब होंगे। नौकरी और व्यापार में खूब लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। अपने लक्ष्य को पाने में सफल होंगे। जीवन में मिलने वाली कई उपलब्धियों के कारण आप संतुष्ट नजर आ रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को लाभ मिलेगा। ऐसे में आपके आत्मविश्वास की भी वृद्धि होगी। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगा। हर एक परिस्थिति में परिवार का पूरा साथ मिलेगा। ऐसे में आपके जीवन में आने वाली हर समस्या, चुनौती को पार करने में सफल होंगे। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। व्यापार में भी सक्सेसफुल रहेंगे।

कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)

इस राशि के लग्न भाव में राहु प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। इसके साथ ही आप अपनी बुद्धिमत्ता और तर्क-वितर्क करने की क्षमता से हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। अगर आपकी राशि में शनि की स्थिति अच्छी है, तो आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। करियर में अपार सफलता के योग बन रहे हैं। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को इस अवधि में सफलता हासिल हो सकती है। ऐसे में इस राशि के जातकों के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को भी सफलता हासिल हो सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। ऐसे में पिछले समय से चली आ रही परेशानियां से निजात पाने के साथ कर्ज से भी छुटकारा मिलेगा। लेकिन मूड आपका समय-समय पर बदलता रहेगा। ऐसे में आप कभी खुश होंगे, तो कभी दुखी महसूस कर सकते हैं।

मेष राशि (Mesh Zodiac)

इस राशि में राहु कुंभ राशि में प्रवेश करके ग्यारहवें भाव में रहने वाला है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए ये गोचर काफी भाग्यशाली माना जाता है। मेष राशि के जातकों के द्वारा की जाने वाली मेहनत का फल अब मिलेगा। पिता के साथ अच्छे संबंध स्थापित होंगे। इसके साथ ही पिता के सहयोग से हर एक क्षेत्र में आपको सफलता हासिल हो सकती है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। इसके साथ ही आपकी कई इच्छाएं इस अवधि में पूरी हो सकती है। राजनीति करने वाले जातकों को भी सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही सरकार की ओर से इस राशि के जातकों को सहायता मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध स्थापित होंगे। इसके साथ ही दोस्तों का भी पूरा साथ मिलेगा।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।