Rahu In Revati Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु को पापी और छाया ग्रह कहा जाता है। इसके राशि या नक्षत्र परिवर्तन करने से जातकों के लव लाइफ, पेशेवर जीवन, शिक्षा, बिजनेस, करियर और स्वास्थ्य पर किसी न किसी तरह का प्रभाव अवश्य पड़ता है। बता दें कि 30 अक्टूबर को राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर गया था। इसी के साथ इसी दिन यानी 30 अक्टूबर को करीब 8 महीने बाद रेवती नक्षत्र में प्रवेश कर गया था। रेवती नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से अंतिम नक्षत्र है। रेवती नक्षत्र के स्वामी बुध है। इसके अलावा गुरु का प्रभाव भी इस नक्षत्र में होता है। इसके साथ ही रेवती नक्षत्र की राशि मीन राशि है। रेवती नक्षत्र में राहु के जाने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है, तो कुछ राशियों को सतर्क रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं राहु के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को मिलेगा लाभ…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राह 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर अश्विनी से निकलकर रेवती नक्षत्र में प्रवेश कर गए थे। जहां 8 जुलाई को शाम 4 बजकर 11 मिनट पर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

इस राशि में राहु रेवती नक्षत्र में प्रवेश करके दसवें भाव में प्रवेश किया है। ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। बुध की राशि मिथुन होने के कारण राहु लाभ ही लाभ देगा। राहु और बुध के बीच मित्रता का भाव है। ऐसे में आपको मेहनत का फल मिलेगा। लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। बिजनेस में भी अपार सफलता के साथ धन लाभ हो सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा की बढ़ोतरी होगी।

कर्क राशि (Kark Zodiac)

इस राशि में राहु नक्षत्र परिवर्तन करके नौवें भाव में है। ऐसे में इस राशि के जातकों को विदेश यात्रा करने का सौभाग्य मिलेगा। इसके साथ ही जो जातक विदेश में जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, तो उन्हें भी लाभ मिल सकता है। नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कई अवसर मिल सकतेहैं। अगर आपकी कुंडली में राहु की स्थिति अच्छी है, तो पेशेवर जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में कोई अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है। लेकिन मानसिक चिंताओं का सामना करना पड़ सकता है।

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

राहु इस राशि के सातवें भाव में रह रहा है। रेवती नक्षत्र और कन्या राशि का स्वामी बुध है। ऐसे में राहु के रेवती नक्षत्र में प्रवेश करने से कन्या राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। बिजनेस करने वाले लोगों को लाभ ही लाभ मिल सकता है। आपके अंदर उत्साह भरेगा, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे। पेशेवर जिंदगी की बात करें, तो आपके काम को देखते हुए पदोन्नति, इंक्रीमेंट मिल सकता है। इसके साथ ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।