Jadatva Yoga In Kundli: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2024 में हर ग्रह की स्थिति में बदलाव से किसी न किसी तरह के शुभ या अशुभ योग का निर्माण हो रहा है। जहां एक तरफ नए साल में कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है, तो वहीं ‘जड़त्व योग’ नामक अशुभ योग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि जब बुध और राहु की युति होती है, तो इस योग का निर्माण होता है। नए साल में मीन राशि में दोनों ग्रहों की युति हो रही है, जिससे कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार और बुद्धि के दाता बुध ग्रह 7 मार्च को सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैँ। जहां पहले से ही राहु ग्रह विराजमान है। ऐसे में दोनों ग्रहों की युति से जड़त्व योग का निर्माण हो रहा है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
इस राशि में जड़त्व योग लग्न भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। कोई भी काम थोड़ा सोच-समझकर ही करें। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। इसलिए खुद की सेहत का विशेष ख्याल रखें। नौकरीपेशा लोगों को भी थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है, क्योंकि कोई प्रतिस्पर्धी या फिर गुप्त शत्रु आपको तनाव दे सकता है। नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं, तो इस अवधि में न बदलें। काम को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।
वृश्चिक राशि (Vraschik Zodiac)
इस राशि में जड़त्व योग पंचम भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातको को थोड़ा सा संभलकर रहने की जरूरत है। पढ़ाई को लेकर थोड़ा तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। किसी कारण अधिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो यह आपकी अच्छी रहने वाली है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि में जड़त्व योग द्वादश भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव आता रहेगा। एकाग्रता की कमी से थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आप चीजों को संभालने की काफी कोशिश करें, लेकिन असफल रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है। अनिद्रा, मानसिक तनाव की समस्या से परेशान रह सकते हैं। मित्रों से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। धन हानि के भी प्रबल योग बन रहे हैं। इसलिए सावधानी जरूर बरतें।