Rahu Budh Yuti Effects: वैदिक ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह 7 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं, जहां पहले से ही साथ राहु ग्रह स्थित हैं। ऐसे में मीन राशि में राहु और बुध की युति 18 साल बाद बनने जा रही है है। आपको बता दें कि उससे पहले साल 2006 मीन राशि में दोनों ग्रहों की युति बनी थी। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों को मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए राहु और बुध की युति लाभकारी साबित होगी। क्योंकि यह युति आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान में बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपको करियर में अद्भुत परिणाम मिलेंगे और बैंक बैलेस में भी अच्छी बढ़ोतरी होगी। साथ ही नौकरीपेशा जातक इस अवधि में कड़ी मेहनत करेंगे, जिससे उनको अधिकारियों द्वारा सराहना भी मिलेगी। वहीं आपकी आय में इजाफा होगा। साथ ही आय के नए सोर्स बनेंगे। वहीं निवेश से भी लाभ होगा।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
राहु और बुध का संयोग कर्क राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से नवम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही कर्क राशि वालों के अधूरे कार्य पूरे होंगे और सरकारी कार्यों में भी लाभ होगा। उच्च शिक्षा के लिए विदेशी कॉलेज में दाखिला लेने का सपना देख रहे छात्रों के लिए यह समय काफी फलदायी साबित होगा। वहीं इस समय आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा भी कर सकते हैं जो शुभ साबित होंगी। वहीं इस दौरान आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए राहु और बुध की युति शुभ फलदायी साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही प्रोफेशनल लक्ष्यों को पूरा करने के लिए यह एक अच्छा समय होगा और कार्यस्थल पर सहकर्मियों और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। वहीं आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। वहीं आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। आपका अगर प्रेम- संबंध चल रहा है तो आपको उसमें सफलता मिलेगी।