Rahu And Shukra Conjunction In Meen: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक भौतिक सुखों के दाता शुक्र 31 मार्च को अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं, जहां उनके मित्र ग्रह राहु विराजमान हैं। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति बन रही है। आपको बता दें कि यह युति लगभग 18 साल बाद बन रही है। इस युति के बनने से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकती है। साथ ही अपार धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र और राहु की युति लाभकारी साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है। वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए स्थिति काफी सुखद रहने वाली है। आप अपनी मेहनत के जरिए करियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। वहीं इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साथ ही आपकी शुक्र ग्रह के प्रभाव से आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
शुक्र और राहु ग्रह का संयोग धनु राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर होने जा रही है। इसलिए इस समय आप कोई प्रापर्टी या वाह खरीदने का मन बना सकते है। वहीं अगर आप राजनीति से जुड़े हुए हैं तो आपको किसी पद की प्राप्ति हो सकती है। वहीं आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। वहीं यह समय उन लोगों को शानदार रह सकता है, जिनका व्यापार प्रापर्टी, रियल स्टेट और जमीन- जायदाद से जुड़ा हुआ है। वहीं नौकरीपेशा लोगों का इस समय इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र और राहु ग्रह की युति शुभ फलदायी साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय ने नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति इस दौरान काफी अच्छी रहेगी। साथ ही इस दौरान आपको निवेश से लाभ मिलेगा। वहीं इस अवधि में आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।