Surya And Rahu Ki Yuti: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करके अन्य ग्रहों के साथ युति बनाते हैं। जिसका असर देश- दुनिया सहित पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें मीन राशि में राहु और सूर्य की युति बन रही थी, जिससे अशुभ ग्रहण योग का निर्माण हुआ था। वहीं अब सूर्य ग्रह ने मीन राशि में प्रवेश कर लिया है। जिससे यह अशुभ युति खत्म हो गई है। जिससे अब कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मीन राशि (Meen Zodiac)
सूर्य और राहु की युति खत्म होने से मीन राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह युति आपकी राशि में ही बन रही थी। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही आपके नए- नए संबंध बनेंगे। जिससे आपको भविष्य में लाभ होगा। वहीं इस दौरान करियर में वृद्धि के अच्छे संकेत मिलेंगे और अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही जीवनसाथी का आपको सहयोग प्राप्त होगा। वहीं इस समय कोई भी कार्य करने के लिए आपके अंदर गजब की ऊर्जा देखने को मिलेगी।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और राहु की युति का खत्म होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से नवम भाव पर बन रही थी। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आपके अंदर कार्य करने की ताकत में अच्छी वृद्धि होगी और धार्मिक कार्यों में भी मन लगेगा। वहीं नौकरीपेशा लोगों का इस समय प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। साथ ही इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। वहीं यह अवधि छात्रों के लिए शुभ रहेगी। इस समय वह किसी परीक्षा में पास हो सकते हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
सूर्य और राहु की युति खत्म होने से मिथुन राशि के जातकों को करियर और कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से कर्म भाव पर बन रही थी इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं नौकरी पेशा जातकों के करियर में अच्छी वृद्धि होगी और सैलरी में वृद्धि के अच्छे संकेत भी मिलेंगे। साथ ही अगर आप व्यापारी हैं, तो आपको इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है नए ऑर्डर मिल सकते हैं। वहीं बेरोजगार लोगों को नई नौकरी इस समय मिल सकती है।