वैदिक ज्योतिष अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन या किसी अन्य ग्रह के साथ युति बनाता है तो इसका सीधा असर मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि किसी व्यक्ति के लिए यह परिवर्तन शुभ रहता है तो किसी के लिए अशुभ। आपको बता दें कि राहु देव ने 12 अप्रैल को वृष राशि में प्रवेश किया है। साथ ही 23 अप्रैल को शुक्र ग्रह मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।

ज्योतिष के अनुसार शुक्र और राहु की इस युति से क्रोध योग का निर्माण हो रहा है। इस योग के चलते लड़ाई-झगड़े बढ़ेंगे। वाद-विवाद और तनाव का माहौल रहेगा। साथ ही लोग गुस्से की वजह से अपना नुकसान भी कर सकते हैं। इसलिए कुछ राशियों को इस दौरान थोड़ां संभलकर चलना चाहिए। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में…

वृषभ राशि: राहु-शुक्र का यह अशुभ योग आपकी गोचर कुंडली के दूसरे स्थान में होगा। जिसे धन और वाणी का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको वाणी पर संयम रखने की जरूरत है। क्योंकि वाणी की कठोरता से आपना अपना ही नुकसान हो सकता है। साथ ही व्यापार में कोई डील फाइनल होने से रुक सकती है।

सिंह राशि: आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव में क्रोध योग का निर्माण होगा। जिसका बुरा असर आपकी लव लाइफ पर पड़ेगा। साथ ही पार्टनर से किसी बात पर झगड़ा हो सकता है। साथ ही संतान के साथ भी विवाद हो सकता है। इसलिए वाणी  की मधुरता पर ध्यान दें। साथ ही किसी भी बात पर उत्तेजित नहीं हो, तो बेहतर होगा।

तुला राशि: क्रोध योग का निर्माण आपकी राशि से सप्तम भाव में होगा। जिसे वैवाहिक जीवन और साझेदारी स्थान कहते हैं। इसलिए इस समय आपका दांपत्य जीवन प्रभावित हो सकता है। साथ ही जीवनसाथी के साथ लड़ाई- झगड़ा हो सकता है। वहीं व्यापार में पार्टनरशिप के काम में कम मुनाफा होने के योग हैं। साथ ही अगर आप पार्टनरशिप में व्यापार शुरू करना चाह रहे हैं तो अभी रुक जाएं, तो अच्छा होगा।

कुंभ राशि: आपकी रासि से क्रोध योग का निर्माण 11वें भाव में होगा। जिसे इनकम और लाभ का भाव कहते हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही  शादीशुदा हैं तो जीवन में किसी बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आपको कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है।