Mangal And Rahu Ki Yuti: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह एक निश्चित अवधि पर राशि परिवर्तन करके अन्य ग्रहों के साथ युति बनाते हैं। जिसका असर देश- दुनिया सहित मानव जीवन पर देखने को मिलता है। आपको बता दें मीन राशि में मायावी ग्रह राहु और ग्रहों के सेनापति मंगल की अशुभ युति बन रही थी, जिससे अशुभ योग का निर्माण हुआ था। वहीं अब मंगल ग्रह ने अपनी स्वराशि मेष में प्रवेश कर लिया है। जिससे यह अशुभ युति खत्म हो गई है। ऐसे अब कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मीन राशि (Meen Zodiac)
राहु और मंगल ग्रह की युति खत्म होने से आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह युति आपकी राशि में ही बन रही थी। इसलिए अब आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी। साथ ही आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलने वाला है। साथ ही जो लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए समय अच्छा रहेगाा। वहीं इस दौरान आपके अटके हुए कार्य बनेंगे। वहीं आप इस समय देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। जो भविष्य में लाभकारी रहेंगी। साथ ही इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं आपकी सोची हुई योजनाएं इस अवधि में सफल होंगी।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए राहु और मंगल की युति खत्म होने से अच्छा लाभ हो सकता है। इस समय आपको मान- सम्मान और पद की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी। वहीं इस दौरान आपका वैवाहिक जीवन पहले से काफी अच्छा रहेगा। साथ ही जो लोग साझेदारी में व्यापार करते हैं उन्हें इस अवधि में डबल लाभ मिलेगा। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति के योग बनेंगे। साथ ही अगर आप कारोबारी हैं, तो आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस राशि के जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उन्हें इस दौरान बेहतर अवसर मिल सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपको निवेश से लाभ मिलेगा।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
राहु और मंगल का संयोग खत्म होने से आप लोगों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। इस दौरान आपकी इनकम पहले से बेहतर होगी। वहीं इस दौरान नौकरी में सफलता और कई शुभ अवसर मिल सकते हैं। आपके प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं। वहीं इस समय आपको सोची हुई योजनाओं में सफलता मिलेगी। साथ ही इस अवधि में आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा भी कर सकते हैं। साथ ही इस दौरान आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही जीवनसाथी की तरक्की भी इस समय हो सकती है।