Angarak Yog In Meen: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में दो ग्रहों की युति से कई तरह के शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है। साल 2024 जल्द शुरू होने वाला है। ग्रहों की स्थिति के हिसाब से नया साल काफी खास माना जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल में राहु की स्थिति की बात करें, तो वह मीन राशि में ही संचार करेंगे। ऐसे में उनकी कई ग्रहों के साथ युति होगी। ऐसे ही राहु की युति ग्रहों के सेनापति मंगल के साथ हो रही है, जिससे अंगारक नामक अशुभ योग का निर्माण हो रहा है। आइए जानते हैं मंगल और राहु की युति से बने अंगारक योग किस राशि के जातकों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2024 में राहु मीन राशि में रहेंगे। वहीं, 23 अप्रैल 2024 को भूमिपुत्र मंगल भी इसी राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे अंगारक योग का निर्माण हो रहा है। ये योग 31 मई 2024 तक बना रहेगा।
मेष राशि (Aries Zodiac)
इस राशि में मंगल और राहु की युति द्वादश भाव में हो रही है। ऐसे में अंगारक योग इस राशि के जातकों के लिए ज्यादा लाभकारी सिद्ध नहीं होगा। बेवजह के खर्च से परेशान हो सकते हैं। इसलिए थोड़ा सजग रहने की जरूरत है। समय के साथ आपके विचारों में बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐसे में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है। कोई काम अचानक से रुक सकता है। इसलिए थोड़ा तनाव का सामना करना पड़ सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि में अंगारक योग आठवें भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को मानसिक, शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को दबाव का सामना करना पड़ सकता है। हर काम में कोई न कोई बाधा उत्पन्न हो सकती है। शत्रु आपके पर हावी हो सकते हैं। इसके साथ ही कानूनी विवादों से बचकर रहें, क्योंकि इससे आपके समय, पैदा के साथ व्यक्तित्व पर बुरा असर पड़ सकता है। बेकार में किसी के साथ विवाद करने से बचें। पैसों के मामले में कोई भी निर्णय सोच-समझ कर लें, जिससे बड़ा में धन हानि का सामना न करना पड़ें।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
इस राशि में अंगारक योग दूसरे भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को पैसा कमाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। हर काम को बहुत ही सावधानी के साथ करें, जिससे आपको बाद में समस्याओं का सामना न करना पड़े। परिवार से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। इसलिए थोड़ा सोच-समझकर बात करें। वाहन चलाते समय थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका अधिक है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।