Rahu Budh Yuti Effects 2026: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्र का कारक माना जाता है। वहीं राहु ग्रह को कठोर वाणी, जुआ, यात्राएं, चोरी, दुष्ट कर्म, त्वचा के रोग, धार्मिक यात्राएं आदि का कारक माना जाता है। आपको बता दें कि राहु और बुध का संयोग साल 2026 की शुरुआत में बनने जा रहा है। यह संयोग यह संयोग 18 साल बाद कुंभ राशि में बनेगा। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों कों शेयर, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए राहु और बुध की युति लाभकारी सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से 11वें स्थान पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आपने जो भी पहले निवेश किया है उसका फल आपको इस दौरान अच्छा मिलेगा। वहीं पिछले निवेश से आपको लाभ प्राप्ति के अच्छे मौके मिलेंगे। इंवेस्टमेंट, शेयर बाजार, बिजनेस व पैतृक संपत्ति से लाभ के योग बनेंगे। आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और लोग आपकी सलाह को महत्व देंगे। वहीं इस समय भाग्य आपकी हर कोशिश को सफल बनाने में मदद करेगा। वहीं इस समय आपको संतान से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है।
वृष राशि (Mithun Zodiac)
राहु और बुध का की युति वृष राशि के लोगों को लाभकारी साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली से कर्म स्थान पर बनेगी। इसलिए इस दौरान आपको करियर और कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं। साथ ही आपको करियर और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन अवसर देखने को मिलेंगे। वहीं इस दौरान आय के नए स्रोत खुलेंगे और आर्थिक स्थिति तेजी से सुधरेगी। साथ ही नौकरी पेशा लोगों को पदोन्नति या महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के योग हैं। वहीं व्यापार में अप्रत्याशित लाभ होगा और निवेश से भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। साथ ही अगर आपका काम- कारोबार बैकिंग, मार्केटिंग, शिक्षा, मीडिया और निवेश से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए राहु और बुध की युति लाभकारी साबित हो सकती है। क्योंकि यह राशि से धन और वाणी भाव पर बनेगी। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस समय आपके कम्युनिकेशन में सुधार आएगा। जिससे लोग इंप्रेस होंंगे। धन वृद्धि के योग बनेंगे। साथ ही इस दौरान व्यापाऱियों को फंसा हुआ धन वापस मिलेगा। वहीं इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। वहीं इस दौरान करियर में अचानक उछाल आएगा और नए अवसर आपको आगे बढ़ने का मार्ग देंगे। साथ ही संपत्ति से संबंधित लाभ संभव है। वहीं परिवार में आनंद और सामंजस्य बढ़ेगा। साथ ही इस दौरान आपको निवेश से लाभ मिलेगा। मतलब अगर आप स्टॉक मार्केट, लॉटरी और सट्टा में निवेश करेंगे, तो आपको लाभ हो सकता है।
