Radha Ashatmi 2025। Radha Rani Bhajan। Radhe Radhe Japo Chale Aayege Bihari lyrics In Hindi: शास्त्रों में राधा रानी को मां लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है। राधा रानी का जन्म भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था। इसी के कारण हर साल इस दिन राधा जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। राधा जी को प्रेम, कोमलता, करुणा की देवी कहा गया है। ऐसे में राधा रानी की विधिवत पूजा करने से कान्हा भी अति प्रसन्न होंगे। इसके साथ ही राधा रानी के जन्मोत्सव के समय इन भजन को गाएं। ऐसा करने से राधा रानी की विशेष आप पर बरसेगी। राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी सहित अन्य भजन के लिरिक्स इन हिंदी…

Radha Ashtami Vrat Katha In Hindi: राधा अष्टमी पर जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, सुखी वैवाहिक के साथ पाएंगे सुख-समृद्धि

भजन- राधे राधे जपो (Radhe Radhe Japo Chale Aayenge Bihari Lyrics In Hindi)

राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी।
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी,
आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी।।

गाएं ये कृष्ण भजन, नंद के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की…

राधा मेरी चंदा,चकोर है बिहारी,
राधा मेरी चंदा,चकोर है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

कुंडली में शश राजयोग बनने से व्यक्ति राजा की तरह जीता है जीवन, शनि की कृपा से होती है अकूत धन-दौलत और सत्ता की प्राप्ति

राधा रानी मिश्री,तो स्वाद है बिहारी,
राधा रानी मिश्री,तो स्वाद है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधा रानी गंगा,तो धार है बिहारी,
राधा रानी गंगा,तो धार है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

Radha Ashtami 2025: राधा अष्टमी का शुभ मुहूर्त., मंत्र और महत्व

राधा रानी तन है तो,प्राण है बिहारी,
राधा रानी तन है तो,प्राण है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधा रानी सागर,तरंग है बिहारी,
राधा रानी सागर,तरंग है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधा रानी मोहनी,तो मोहन बिहारी,
राधा रानी मोहनी,तो मोहन है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधा मेरी गोरी तो,साँवरे बिहारी,
राधा मेरी गोरी तो,साँवरे बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधा रानी भोली भाली ,चंचल बिहारी,
राधा रानी भोली भाली ,चंचल बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधा रानी नथनी,तो कंगन बिहारी,
राधा रानी नथनी,तो कंगन बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधा रानी मुरली,तो तान है बिहारी,
राधा रानी मुरली,तो तान है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी,
आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी।।

Weekly Horoscope 1 To 7 September 2025: इस सप्ताह इन 7 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, मिलेगी कोई गुड न्यूज, जानें साप्ताहिक राशिफल

भजन- मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना (Meri Vinti Yahi hai Radha Rani Lyrics In Hindi)

मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधारानी कृपा बरसाए रखना।

मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणो से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधारानी कृपा बरसाए रखना।।

छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे,
किशोरी तेरे दर पे आ गया,
मैंने तुमको पुकारा बृजरानी,
की जग से बचाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा।।

इन स्वासो की माला पे में,
सदा ही तेरा नाम सिमरूँ,
लागि लगन श्री राधा नाम वाली,
लगन ये लगाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा।।

तेरे नाम के रंग में रंग के,
मैं डोलूँ बृज गलियन में,
कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी,
वृंदावन बसाये रखना,
कृपा बरसाए रखना।
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा।।

मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना।

हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणो से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना।।