Shri Hit Premanand Govind Sharan Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज जी के सत्संग के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और प्रतिदिन उनके फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा हो रहा है। महाराज जी वर्तमान में वृंदावन स्थित केलीकुंज आश्रम में निवास करते हैं। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु केवल एक झलक पाने और उनके सत्संग में भाग लेने के लिए वृंदावन स्थित केलीकुंज पहुंचते हैं। वह भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी के परम भक्त हैं और वे सत्संग के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं। आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज के एकांत वार्तालाप में कई नामी हस्तियां भी शामिल हो चुकी हैं। इनमें क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, अभिनेता आशुतोष राणा, लोकप्रिय सिंगर बी प्राक और RSS प्रमुख मोहन भागवत जैसे नाम शामिल हैं। भक्त उनके पास अपनी तमाम परेशानियों को लेकर आते हैं।
हाल ही में एक सत्संग के दौरान, एक भक्त ने महाराज जी से भगवान शिव को लेकर सवाल किया। जिस पर प्रेमानंद जी महाराज ने ऐसा जवाब दिया कि सब लोग सोचने पर मजबूर हो गए। दरअसल, एक भक्त ने महाराज जी से पूछा कि ‘जब भगवान शिव नशा करते हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते?’जिस पर प्रेमानंद महाराज ने ऐसा जवाब दे दिया, जिसे सुनकर आप दंग हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं, इस पर उन्होंने क्या बोला…
जब शिव भगवान नशा करते हैं तो भक्त क्यों नहीं?
प्रेमानंद महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त उनसे पूछ रहा है कि ‘जब भगवान शिव स्वयं नशा करते हैं, भांग और धतूरा स्वीकार करते हैं, तो फिर हम क्यों नहीं कर सकते?’ भक्त के इस सवाल पर प्रेमानंद जी महाराज पहले मुस्कराए, लेकिन उनका उत्तर जितना सरल था, उतना ही गहरा भी। उन्होंने कहा कि ‘भगवान शिव नशा करते हैं लेकिन वे विष भी पीते हैं, क्या तुम हलाहल पी सकते हो? महाराज जी ने आगे कहा कि – ‘शिव एक योगी हैं, संहारक हैं, वे सृष्टि के रचयिता भी हैं और विनाशकर्ता भी।
उनके नशे का अर्थ संसार से वैराग्य है। वह नशा कोई शरीर को गिराने वाला नहीं, बल्कि आत्मा को जगाने वाला है। भगवान शिव का नशा भक्ति है, ध्यान है, समाधि है। उनकी जटाओं से गंगा निकलती है, उनके गले में विष है और मन में समस्त ब्रह्मांड।’ महाराज जी के इस जवाब ने वहां बैठे हर व्यक्ति को सोचने पर मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें…
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।