Laddu Gopal Snan Niyam: प्रेमानंद महाराज के अनुसार, हर किसी को अपने घर में लड्डू गोपाल अवश्य रखना चाहिए और उनकी सेवा एक बच्चे के समान करना चाहिए। इसलिए शास्त्रों में बताए गए नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि वह भगवान है। इसलिए विधि-विधान का जरूर ध्यान रखें। शास्त्र विरुद्ध आचरण करने वाला कभी भी भगवान को प्रसन्न नहीं कर सकता। इसलिए गोपाल जी की सेवा करनी है पर यह ध्यान रखना कि गोपाल जी मेरे प्रभु हैं। जब हम प्रभु से प्रेम करते हैं, तो फिर पूरा प्रेम उन्हीं के प्रति आता है। “त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव, त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्वं मम देव देव”। तो यह भाव जरूर रखना है कि लड्डू गोपाल जी केवल लड्डू गोपाल जी नहीं हैं, वे सारे जगत के स्वामी भी हैं। अगर आपने लड्डू गोपाल घर पर रखा है, तो नियमित रूप से स्नान आदि कराते रहते हैं। लेकिन दिमाग में एक सवाल रहता है कि बाल गोपाल को स्नान कराए हुए जल को प्रसाद के रूप में पी लेना चाहिए या फिर किन जगह पर प्रवाहित कर देना चाहिए। आइए जानते हैं प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा…
लड्डू गोपाल के स्नान के बाद जल का क्या करें?
एकांत वार्तालाप में एक व्यक्ति ने महाराज जी से सवाल किया कि लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद उस जल का क्या करना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि इस जल आप तुलसी में डाल सकते हैं और थोड़ा सा जल खुद ग्रहण कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस जल को एक पात्र में इकट्ठा कर लें और फिर इसे गंगा-यमुना या फिर किसी जल पवित्र जल में प्रवाहित कर सकते हैं। इसके अलावा इसे आप ऐसे स्थान में डाल सकते हैं जहां पर किसी प्रकार की गंदगी न हो और जहां किसी के पैर न पड़े।
लड्डू गोपाल को चढ़ाए गए फूलों आदि का क्या करें?
एक अन्य व्यक्ति ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि जो लड्डू गोपाल को फूल आदि चढ़ाते हैं, तो उसका क्या करना चाहिए। इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि किसी नदी में प्रवाहित कर दें या फिर नदी के किनारे एक गड्ढा खोदकर उसमें फूल डाल दें।
लड्डू गोपाल के जल का बिल्कुल न करें अपमान
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि लड्डू गोपाल को स्नान किया हुए जल प्रसाद होता है। इसलिए इसका अपमान नहीं करना चाहिए। इसे कभी भी नली-नाले या फिर ऐसी जगह नहीं फेंकना चाहिए जहां पर गंदगी हो या फिर लोगों के पैर पड़ रहे हैं। ऐसा करने से बाल गोपाल रुष्ट हो जाते हैं और अशुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
अगस्त माह का पहला सप्ताह कई राशि के जातकों के लिए खास हो सकता है। इस सप्ताह बुध कर्क राशि में उदित होने वाले हैं। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।