हिन्दू धर्म में पूजा- पाठ या धार्मिक कार्य करने से पहले पान के पत्ते के जरिए भगवान को नमन और उनका आशीर्वाद लिया जाता है। पुराणों के अनुसार देवताओं ने समुद्र मंथन के समय पान के पत्ते का प्रयोग किया गया था और भगवान विष्णु की आराधना की थी। तब से ही पूजा में पान के पत्ते के इस्तेमाल होने लगा। इसमें विभिन्न देवी- देवताओं का भी वास माना गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पान के पत्तों के कुछ उपाय करके जीवन की आर्थिक और अन्य परेशानियों को दूर किया जा सकता है.ज्योतिष शास्त्र में पान के पत्तों के खास उपायों के बारे में बताए गए हैं. आइए जानते हैं पान के पत्तों के फायदे के बारे में.
हनुमान जी पूरी करेंगे सभी मनोकामना : मंगलवार या शनिवार के दिन स्नान करके मंदिर जाकर भगवान बजरंगबली को अच्छे से बनाया गया बीड़ा (पान) अर्पित किया जाए तो सभी तरह के मनोरथ पूर्ण होते हैं। बीड़ा अर्पित करने का अर्थ है कि अब से हनुमानजी आपकी सभी परेशानियों का बीड़ा उठाएंगे।
भगवान शिव को अर्पित करें विशेष पान : सावन के महीने में पान में गुलकंद, सुपारी का बुरादा, सौंफ और कत्था डालकर उसे शंकर भगवान को अर्पित करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.(यह भी पढ़ें)- करियर के अनुसार धारण करें ये रुद्राक्ष, लग सकती है बड़ी सफलता हाथ
बिक्री बढ़ाने का उपाय : यदि आपको ऐसा लगता है कि किसी ने तांत्रिक क्रिया करके आपकी दुकान बांध दी है तो आप शनिवार के दिन प्रात: पांच पीपल के पत्ते और 8 पान के साबूत डंडीदार पत्ते लेकर उन्हें एक ही धागे में पिरोकर दुकान में पूर्व दिशा की ओर बांध दें। ऐसा कम से कम पांच शनिवार लगातार करें। इसके बाद पुराने पत्तों को किसी नदी या कुएं में प्रवाहित कर दें। इस उपाय से आपकी बिक्री बढ़ने लगेगी।
घर की नकारत्मकता होगी दूर: शास्त्रों के अनुसार पान के पत्तों में देवी-देवताओं का वास होता है इसलिए भी पूजा में इसका इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है। साथ ही इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।
रुके हुए काम होंगे शुरू : यदि आप रविवार को एक पान का पत्ता लेकर घर से बाहर निकलेंगे तो आपके रुके हुए सभी कार्य धीरे- धीरे संपन्न होना शुरू हो जाएंगे।
