भाद्रपद पद की अमावस्या तिथि बहुत ही शुभ मानी जाती है। शनिवार के दिन पड़ने के कारण इसे शनिश्चरी अमावस्या भी कहते हैं। यह साल की आखिरी शनिचरी अमावस्या है। भाद्रपद में पड़ने वाली अमावस्या को पिथौरी अमावस्या, कुशग्रहणी अमावस्या, कुशोत्पाटिनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है।

अमावस्या के दिन दिन स्नान और दान का बेहद महत्व है। मान्यता है कि पिथौरी अमावस्या या कुशोत्पाटिनी अमावस्या एक दिन भगवान शिव की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है। इस बार अमावस्या शनिवार को पड़ रही है, इसलिए इस दिन भगवान शिव के साथ शनिदेव की पूजा करने से मनोवांछित मनोकामना पूरी हो सकती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अमावस्या के दिन कुछ विशेष उपाय करने से ग्रह दोष से भी मुक्ति मिल सकती है। आइए जानते हैं पिथौरी अमावस्या पर कौन से शुभ उपाय करने हैं।

हनुमान जी की पूजा करें

पिथौरी अमावस्या के दिन हनुमान जी की पूजा करने की भी मान्यता है। माना जाता है कि बजरंगबली की विधिवत पूजा करने से सारी मनोकामना पूर्ण हो सकती है। साथ ही चमेली के तेल में लाल रंग की कुमकुम का लेप हनुमान जी को लगाने से नवग्रह शांत होंगे।

भाग्य जगाने के लिए

शनि अमावस्या के दिन 1 नारियल, 400-400 ग्राम काले और सफेद तिल, नौ नाखून, आठ मुट्ठी जौ, आठ मुट्ठी काला चना और आठ मुट्ठी कोयला लेकर काले कपड़े में बांधकर किसी बहते पानी या नदी में प्रवाहित करने से सारे दुख कष्ट दूर हो सकते हैं। नदी या बहते पानी के में पोटली प्रवाहित करने से पहले सिर से पांव तक सात बार इस घुमा लें फिर जाकर नदी में फेंक दें। अगर आपके पास कोई नदी नहीं है तो आप इसे शनि मंदिर में रख सकते हैं।

सरसों के तेल का दीपक जलाएं

शनि दोष को कम करने के लिए मिट्टी के दीये में एक सिक्का और काले तिल लेकर उसमें सरसों का तेल डालें। इसके बाद अपने चेहरे की परछाई दिखाकर उस दीये को जला दें। मान्यता है कि ऐसा करने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है।

भोले बाबा का करें अभिषेक

भगवान शिव का अभिषेक पिथौरी अमावस्या के दिन करने से लाभ मिलेगा, इसके साथ ही इस दिन तिल के तेल से भगवान शिव की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

काली गाय की पूजा करें

शनि अमावस्या के दिन काली गाय की पूजा करने से लाभ होता है। सुनिश्चित करें कि गाय के ऊपर कोई अन्य निशान और रंग न हो इसके साथ ही गौ माता को आठ बूंदी के लड्डू खिलाएं और सात फेरे लगाने से मनचाहे फल की प्राप्ति हो सकती है।