हर व्यक्ति को यह जानने की उत्सुकता रहती है कि उसका वैवाहिक जीवन कैसा होगा। उसका भावी जीवनसाथी कैसा होगा और शादी के बाद उसके जिंदगी में क्या बदलाव आएगा। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ की रेखाओं के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और उसके भविष्य के बारे में आंकलन किया जाता है। कई बार देखा गया है कि व्यक्ति की शादी के बाद किस्मत चमक जाती है और वह आर्थिक सम्पन्न हो जाता है।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर कुछ रेखाओं और चिह्न का बनना वैवाहिक जीवन के लिए बहुत शुभ माना जाता है और ऐसे व्यक्ति का विवाह के बाद भाग्योदय होता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं यह रेखाएं और चिह्न…
अगर हाथ में हों ऐसी रेखा:
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली में सबसे छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत की रेखाओं को देखकर भी वैवाहिक जीवन के बारे में पता लगाया जा सकता है। माना जाता है कि यह रेखाएं जितनी साफ होती हैं, व्यक्ति को विवाह के बाद उतना ही सुख प्राप्त होता है।
ऐसे लोग विवाह बाद बनते हैं धनवान:
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में मस्तिष्क रेखा से निकलकर कोई रेखा शनि पर्वत तक जाए तो ऐसे व्यक्ति का भाग्य शादी के बाद चमकता है। कहा जाता है कि ऐसे लोग शादी के बाद धनवान बनते हैं।
शादी के बाद चमकती है किस्मत:
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा मणिबंध से निकलकर शनि पर्वत तक जाती हो तो ऐसे लोग विवाह के बाद बहुत धनवान बनते हैं। ऐसे लोगों का भाग्य शादी के बाद चमकता है। (यह भी पढ़ें)- शुक्र करने जा रहे हैं गुरु की राशि में प्रवेश, 2022 में इन 4 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत
अगर हाथ में हो ये निशान:
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा, मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा का जोड़ मिलकर अंग्रेजी का अक्षर M बनाए तो ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन बहुत सुखमय होता है। माना जाता है कि ऐसे लोग विवाह के बाद बहुत सफलता प्राप्त करते हैं और इन्हें जीवनसाथी का सहयोग मिलता है।
गुरु पर्वत तक जाए कोई रेखा:
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि अंगूठे के पास से निकलकर कोई रेखा गुरु पर्वत तक जाए तो ऐसे लोग शादी के बाद अपनी प्रतिभा के बल पर धन कमाते हैं। ऐसे लोगों कई स्त्रोतों के माध्यम से धन अर्जित करते हैं। साथ ही ऐसे लोगों का भाग्य विवाह बाद चमकता है। (यह भी पढ़ें)- सूर्य करने जा रहे मकर राशि में प्रवेश, इन 3 राशि वालों को मिल सकती है सरकारी नौकरी
