Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब भी कोई ग्रह गोचर या उदय होता है, तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। किसी के लिए यह परिवर्तन लकी रहता है तो किसी के लिए अनलकी। आपको बता दें कि इस साल 2022 में कई छोटे- बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इसी लिस्ट में आयु प्रदाता और कर्मफलदाता शनिदेव का नाम भी शामिल हैं। 

बता दें कि कलयुग के दंडाधिकारी शनि देव 29 अप्रैल को अपनी प्रियराशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। शनि ग्रह जब भी राशि परिवर्तन करते हैं, तो कुछ राशियों पर ढैय्या का प्रभाव खत्म होता है, तो किसी पर शुरू होता है। आइए जानते हैं शनि देव के गोचर करते ही किन 2 राशियों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी और उनके अच्छे दिन शुरू होंगे।

इन 2 राशि वालों को मिलेगी ढैय्या से मुक्ति:

ज्योतिष पंचांग के मुताबिक शनि ग्रह 29 अप्रैल 2022 को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इस दौरान ये मकर राशि से कुंभ राशि में गोचर कर जायेंगे। आपको बता दें कि इस राशि में शनि के प्रवेश करते ही मिथुन और तुला राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही इन राशि वालों के तरक्की से नए रास्ते खुलेंगे और इनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

किसी पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी। साथ ही अटके हुए काम बनेंगे। व्यापार में धनलाभ होगा। किसी प्रापर्टी को खरीदने का भी मन बन सकता है। अगर शनि देव कुंडली में सकारात्मक मतलब उच्च के विराजमान हैं, तो उस लोगों को अच्छा लाभ हो सकता है। करियर में नए अवसर के योग बनेंगे। प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। (यह भी पढ़ें)- Mangal Gochar: 7 अप्रैल से चमक सकती है इन 3 राशि वालों की किस्मत, ग्रहों के सेनापति मंगल देव की रहेगी विशेष कृपा

जुलाई में शनि देव चलेंगे वक्री चाल:

वहीं कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि की ये दशा शुरू हो जाएगी। साथ ही 5 जून को शनि वक्री हो जायेंगे और वक्री अवस्था में 12 जुलाई से अपनी पिछली राशि मकर में फिर से गोचर करेंगे। इस राशि में शनि के दोबारा प्रवेश करते ही मिथुन और तुला जातक फिर से शनि की ढैय्या की चपेट में आ जायेंगे। वहीं इस दौरान कर्क और वृश्चिक वालों को कुछ समय के लिए शनि की दशा से मुक्ति मिल जाएगी। (यह भी पढ़ें)- Shani Dev: 29 अप्रैल को गोचर करेंगे शनिदेव, इन राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव, खुल सकते हैं किस्मत के नए द्वार