Name Astrology: नाम के पहले अक्षर का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। क्योकि वो हमारे व्यक्तित्व और नेचर को बताता है। साथ ही आपने देखा होगा कि जब भी कोई बच्चे का जन्म होता है तो सबसे पहले उसका नामकरण किया जाता है और बहुत सोच- विचारकर उसका नाम रखा जाता है।
आज हम आपको यहां कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे जुड़े जातक शौक- मौज में खूब पैसा खर्च करते हैं और ये लोग जिंदगी खुलकर जीते हैं। आइए जानते हैं ये कौन से अक्षर हैं…
A और V अक्षर वाले लोग:
नाम ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम A और V अक्षर से शुरू होता है। ऐसे लोग पैसे खर्च करने में माहिर माने जाते हैं। ये लोग घूमने- फिरने में खुलकर पैसे खर्च करते हैं। साथ ही इन लोगों को कंजूसी बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। ये लोग स्वादिष्ट भोजन के भी शौकीन होते हैं। इन लोगों को महंगी- महंगी चीजें खरीदने का भी शौक होता है। वहीं ये लोग स्वष्टवादी होते हैं और इनको जो कुछ कहना है यह मुंह पर कहते हैं। ये साहसी और निडर भी होते हैं।
M और S अक्षर वाले लोग:
जिन लोगों का नाम M और S अक्षर से शुरू होता है। इन लोगों को लग्जरी लाइफस्टाइल पसंद होती है। साथ ही ये लोग पैसे खर्च करने में माहिर माने जाते हैं। वहीं इनकी सुख सुविधाओं में कोई कमी न हो इसके लिए ये काफी मेहनत करते हैं। ये ब्रांडेड चीजों में काफी पैसा खर्च करते हैं। ये लोग स्वाभिमानी भी होते हैं। साथ ही इनके अंदर बात करने की अलग कला होती है। जिससे सामने वाला इनसे जल्दी इंप्रेस हो जाता है। साथ ही इनके अंदर पैसा कमाने की प्रबल इच्छा होती है। ये एक बार जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। (यह भी पढ़ें)- सूर्य देव करने जा रहे हैं मंगल की राशि में प्रवेश, इन 3 राशि वालों की धन-दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार
P अक्षर वाले लोग:
जिन लोगों का नाम P अक्षर से शुरू होता है। ये लोग लैविश लाइफ जीना पसंद करते हैं। साथ ही ये लोग किसी के दबाव में काम नहीं करते। ये लोग अपनी मर्जी से काम करते हैं। साथ ही ये लोग खुलकर पैसे खर्च करने में विश्वास रखते हैं। इनको कंजूसी बिल्कुल भी पसंद नहीं होती। साथ ही ये लोग मनी माइंडेड ही होते हैं और पैसा कमाने के लिए ये अपनी बुद्धि का अच्छे से इस्तमाल करते हैं। ये अपनी सुख सुविधाओं पर खुलकर खर्च करते हैं। (यह भी पढ़ें)- Shani Gochar: 30 साल बाद शनि देव कुंभ राशि में करेंगे गोचर, इन 3 राशि वालों को धनलाभ के प्रबल योग
