Astrosage: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपकी कुंडली में ग्रह दोष है, तो आपको भारी कष्ट उठाना पड़ सकता है। करियर में सफलता नहीं मिलती और कारोबार में लगातार हो रहे घाटे के कारण आपको मानसिक तनाव जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ता है।
कुंडली में गुरु दोष होने पर कई समस्याएं आती हैं। वैदिक ज्योतिष में गुरु बृहस्पति को संतान, ज्ञान, दर्शन और धर्म का कारक माना जाता है। धनु और मीन राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति होते हैं। आइए जानते हैं किन ज्योतिषीय उपायों को करने से गुरु दोष दूर होता है। साथ ही गुरु बृहस्पति की कृपा से बिगड़े काम बनने की भी मान्यता है।
गुरु बृहस्पति की शांति के लिए करें पूजा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु बृहस्पति को शांत करने के लिए भगवान शिव की पूजा करें। वामन देव की पूजा भी करना लाभप्रद बताया गया है।
गुरु ग्रह शांति के लिए किसकी पूजा करें?
गुरु ग्रह की शांति के लिए गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करें और व्रत रखें। मान्यता हैं कि ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती हैं।
गुरु ग्रह शांति के लिए किस यंत्र की करें पूजा?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु ग्रह की शांति के लिए गुरुवार के दिन गुरु यंत्र की पूजा करें। साथ ही इसे धारण भी कर सकते हैं।
धनु और मीन राशि के जातक पहने पुखराज
गुरु बृहस्पति धनु और मीन राशि के स्वामी होते हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को पुखराज रत्न पहनना बेहद शुभ माना जाता है।
दोष दूर होने की है मान्यता
मान्यता है कि इन उपायों को करने से कुंडली में गुरु दोष दूर हो जाता है। साथ ही भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं। गुरुवार के दिन दान करना भी लाभप्रद बताया गया है।