People of These 2 Zodiac Signs Should Wear Panna: रत्न शास्त्र भी ज्योतिष शास्त्र का एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। रत्न शास्त्र के अनुसार, अगर आप सही रत्न धारण करते हैं तो इससे आपको जीवन में बहुत लाभ मिलता है। रत्न शास्त्र में हर राशि के लिए एक खास रत्न के बारे में बताया गया है। इन्हीं में से एक पन्ना रत्न है जो बुध ग्रह से संबंधित है। बुध ग्रह बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता, व्यापार, करियर और मित्र के कारक माने जाते हैं। इसके साथ ही बुध ग्रह कन्या और मिथुन के स्वामी हैं। मान्यता है कि ये रत्न इन 2 राशियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां साथ ही जानिए इसे धारण करने की सही विधि।
इन 2 राशियों की किस्मत चमका सकता है पन्ना
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मिथुन और कन्या राशि वाले जातकों के लिए पन्ना धारण करना बेहद शुभ माना जाता है। हालांकि पहले ज्योतिष विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही इसे धारण करें। इसके अलावा वृषभ, तुला, मकर और कुंभ राशि वाले जातकों के लिए भी ये रत्न काफी लाभकारी माना जाता है। लेकिन मेष, कर्क और वृश्चिक राशि वाले जातकों को पन्ना धारण करने से बचना चाहिए। इसके अलावा अगर किसी जातक की कुंडली में जन्म लग्न में बुध छठे, आठवें, 12वें भाव में सकारात्मक स्थित हैं तो भी आप धारण कर सकते हैं।
पन्ना धारण करने का सही तरीका
रत्न शास्त्र में पन्ना पहनने के कई नियम के बारे में बताए गए हैं। पन्ना को हमेशा चांदी या सोने की अंगूठी में जड़वाकर ही पहनना चाहिए। बुधवार के दिन आप इसे अपने हाथ की सबसे छोटी उंगली में धारण करें। इस दिन सूर्योदय से लगभग 10 बजे तक ही इसे पहनना चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पन्ना धारण करने से एक रात पहले उसे गंगाजल, शहद, मिश्री और दूध के घोल में डुबोकर रख दें। उसके बाद बुधवार के दिन धूप दीप दिखाकर इस मंत्र का 108 बार जाप करें। मंत्र इस प्रकार है – ‘ऊं बुं बुधाय नमः’
पन्ना धारण करने का लाभ
रत्न शास्त्र अनुसार पन्ना धारण करने से जातक को बिजनेस में सफलता मिलती है। अगर किसी छात्र को पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो उनके लिए भी यह रत्न धारण करना शुभ माना गया है। मीडिया और फिल्म जगत से जुड़े लोगों को भी पन्ना रत्न धारण करना चाहिए। इसके अलावा अगर किसी का बिजनेस ठप चल रहा है और उसे व्यापार में सफलता नहीं मिल पा रही है तो ऐसे में वो भी ज्योतिष से सलाह लेकर इस रत्न को धारण कर सकते हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।