एक तरफ नए ट्रैफिक नियमों को सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है। वहीं गणेश पंडाल पर बड़ी संख्या में लोग हेलमेट लगाकर गणपति की आरती कर रहे हैं। ढोल मंजीरे के साथ गणपति बप्पा की आरती कर रहे हैं इसके साथ ही लोगो से अपील कर रहे है कि हेलमेट लगाकर और सीट बेल्ट लगाकर चलें। खुद भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित रखें।

चारों तरफ मची है बप्पा की धूमः इन दिनों गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर चारों तरफ गणपति बप्पा की धूम मची हुई है। पूरे देश में गणेश पंडाल सजे हुए हैं। कानपुर के बर्रा जे सेक्टर में गणपति बप्पा की एक अनोखी आरती उतारी गई जो समाज को मैसेज देने का काम रही थी। हाथों में अलग-अलग स्लोगन की लिखी हुई तख्तियां लेकर ढोल नगाड़ो और शंख के साथ हेलमेट लगाकर लोगों द्वारा आरती की गई। बप्पा के पंडाल में मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि लोग हेलमेट लगाकर गणेश भगवान की आरती कर रहे हैं। इसके जरिए एक मैसेज देने का काम किया गया है कि सभी लोग हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर चलें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें जिससे सभी लोग सुरक्षित रहें।
National Hindi News, 9 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

Weather Forecast Today Live Latest News Updates: पढ़ें देशभर के मौसम का हाल

चालान की धनराशि में हो संशोधनः वहीं एक अन्य स्थानीय व्यक्ति वैभव मिश्रा के मुताबिक सरकार ने कहा कि जो नियम लागू किए है उसका सभी लोग पालन करें। आप अपनी सुरक्षा करेंगे तो आप के पीछे आप के परिवार के सदस्यों का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने चालान में जो धनराशि निर्धारित की है उसमें थोड़ा संसोधन करें। जनता यातायात नियमों का पालन करेगी। उन्होंने कहा कि सात से आठ हजार रुपए कमाने वाला शख्स 10 हजार रुपए का चलान कहा से भर पाएगा। हमारी सरकार से अपील है कि इस दिशा में संसोधन करने की जरूरत है।