जिनका जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को होता है, उनका मुख्य अंक 2 हैं। अंक 2 का स्वामी चंद्रमा ग्रह हैं जो सबसे सौम्य और संवेदनशील ग्रह हैं। ऐसा जातक भावुक व आकर्षित होता हैं और जातक में कल्पना की शक्ति गजब की होती हैं।
इस तारीख के जन्में लोगों को बातें बहुत जल्दी चुभ जाती हैं। कई बार खाली बैठे होने की वजह से भी ये लोग बहुत बार नकारात्मकता के शिकार भी हो जाते हैं, जिससे अकेलापन महसूस करते हैं। ऐसे लोग हमेशा सबके साथ रहना पसंद करते हैं और काम भी सबके साथ मिल कर करना पसंद करते हैं।
अंक ज्योतिष का मनुष्य जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है, दरअसल मानव जीवन में अंकों का जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। बता दें कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। मूलांक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, वहीं राहु मूलांक 4 वालों का राजा है। जबकि अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है और 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं, वहीं 7 का अंक केतु ग्रह का है। इसी तरह शनिदेव को मूलांक 8 का स्वामी माना गया है। अंतिम और आखिरी अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
मूलांक 2 के जातकों की बात करें तो नौकरीपेशा जातकों को ऑफ़िस पॉलिटिक्स का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा टीम या शीर्ष नेतृत्व पर बहसबाजी के साथ वाद-विवाद होने की भी आशंका है।
इसके साथ ही जातकों के कार्यस्थल, विभाग या जॉब प्रोफ़ाइल में बदलाव संभव हो सकता है। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उनके उत्पाद की बिक्री में कुछ बाधाएं आ सकती हैं। आर्थिक रूप से यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह छोटी अवधि की योजनाओं में निवेश करने से अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
इसके अलावा पढ़ाई- लिखाई से जुड़े जातकों को अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस प्रकार उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिल सकती है। साथ ही वे अपने पिछले कार्यों एवं परियोजनाओं को पूरा नहीं सकेंगे।
यदि जातक किसी प्रेम संबंध में हैं तो प्रिय अधिक मांग वाला हो सकता है और जातक के लिए उनकी ज़रूरतों को समझना या उनसे उचित संवाद करना काफ़ी मुश्किल होगा। वहीं विवाहित जातकों को अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, चाहे वो आपके शॉर्ट टर्म गोल्स हों या सपनों और महत्वाकांक्षाओं के लिए काम करना हो।
स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह मूलांक 2 से संबंध रखने वाले जातकों को मानसिक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि अपने दिमाग को शांत रखने के लिए योग, व्यायाम और ध्यान आदि करें।
उपाय: भगवान शिव की पूजा करें तथा प्रतिदिन 108 बार “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें।