Pausha Putrada Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में पौष पुत्रदा एकादशी का विशेष महत्व है। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, पुत्रदा एकादशी का व्रत पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। ऐसे में इस साल पुत्रदा एकादशी का व्रत 10 जनवरी 2025 को रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी का व्रत रखने से प्रभु नारायण प्रसन्न होते हैं और जातकों की सभी अधूरी इच्छाएं पूरी करते हैं। वहीं ज्योतिष की मानें तो इस साल एकादशी पर बेहद ही दुर्लभ संयोग बन रहा है। दरअसल, इस दिन ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस योग में पूजा करने से जातकों को कई गुना अधिक पुण्यकारी फलों की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं इस बार एकादशी तिथि कुछ राशियों के लिए अच्छे दिन लेकर आ रही है। ऐसे में आइए जानते हैं इस दौरान किन राशियों को भाग्य का भरपूर साथ मिलने वाला है।
मेष राशि (Mesh Rashi)
पौष पुत्रदा एकादशी मेष राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही शुभ है। इस दौरान मेष राशि वाले जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। करियर के क्षेत्र में अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। करियर में सकारात्मक बदलाव आएंगे। भाई-बहनों का सहयोग भी मिलेगा। घरवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। इस दौरान मेष राशि वाले जातकों को कोई बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है। सेहत में सुधार होगा। आमदनी का नया जरिया मिलेगा। साथ ही भगवान विष्णु की कृपा से सभी बिगड़े काम बन जाएंगे।
तुला राशि (Tula Rashi)
यह एकादशी तिथि तुला राशि के जातकों के लिए खूब सारी खुशियां लेकर आ रही है। आपके जीवन में अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन हो सकता है। कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिल सकती है। अचानक धन लाभ होगा। विदेश व्यापार में विस्तार की संभाव है। वैवाहिक जीवन सुखमय होगा। आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी।
मीन राशि (Meen Rashi)
इस राशि के जातकों के लिए एकादशी तिथि खुशियों की सौगात लेकर आ रही है। इस दौरान बनाई गई आपकी योजनाएं सफल होंगी। अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। व्यवसाय में भी लाभ होगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे। करियर में नए अवसर मिलने की संभावना भी बन सकती है। नौकरीखोज रहे लोगों को अच्छी खबर मिलने की संभावना है। मीन राशि वाले जातकों को करियर और कारोबार में सफलता मिल सकती है। कुल मिलाकर कहें तो इस दिन से आपका गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।