Paush Putrada Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। बता दें कि साल में कुल 24 एकादशी होती है। ऐसे में हर माह 2 एकादशी पड़ती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जानते हैं। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन पूजा करने के साथ व्रत रखने से व्यक्ति को हर समस्या से निजात मिल जाती है और संतान संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। बता दें कि पौष पुत्रदा एकादशी 21 जनवरी को है। इस दिन काफी शुभ योग भी बन रहे हैं।आइए जानते हैं पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और उपाय।
पौष पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त (Paush Putrada Ekadashi 2024 Shubh Muhurat)
एकादशी तिथि 20 जनवरी को शाम 7 बजकर 26 मिनट से शुरू होगी, जो 21 जनवरी यानी कल शाम 7 बजकर 26 मिनट तक है।
पुत्रदा एकादशी के पारण का मुहूर्त (Paush Putrada Ekadashi 2024 Paran Time)
पौष पुत्रदा एकादशी के पारण का मुहूर्त 22 जनवरी को सुबह 7 बजकर 14 मिनट से लेकर 9 बजकर 21 मिनट तक रहेगा।
पौष पुत्रदा एकादशी शुभ योग (Paush Putrada Ekadashi 2024 Shubh Yog)
इस बार की पौष पुत्रदा एकादशी बेहद खास मानी जा रही है, क्योंकि इस दिन द्विपुष्कर योग, शुक्ल योग , अमृत सिद्धि के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है।
पौष पुत्रदा एकादशी पूजन विधि (Paush Putrada Ekadashi 2024 Puja Vidhi)
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें। इसके बाद साफ-सुथरे वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु का ध्यान रखकर व्रत का संकल्प ले लें। इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा आरंभ करें। भगवान विष्णु को गंगाजल, फूल, माला, पीला चंदन, पंचामृत आदि अर्पित करने के बाद तुलसी दल और भोग चढ़ाएं। इसके साथ ही घी का दीपक और धूप जलाकर एकादशी व्रत कथा के साथ विष्णु चालीसा, मंत्र का पाठ कर लें। इसके बाद दिनभर व्रत रखें। इसके बाद द्वादशी के दिन पारण के शुभ मुहूर्त में व्रत खोल लें।
पौष पुत्रदा एकादशी में करें ये उपाय (Paush Putrada Ekadashi 2024 Upay)
- बिजनेस में अपार सफलता के साथ धन लाभ चाहते हैं, तो पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले रंग का फूल चढ़ाने के साथ इसी रंग का भोग लगाएं।
- एकादशी के दिन तुलसी पूजन का विशेष महत्व है। इसलिए इस दिन तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाने के साथ परिक्रमा अवश्य करें। ऐसा करने से सुख-समृद्धि, धन-संपदा का आशीर्वाद मिलता है।
- पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ-साथ पीपल के पेड़ में जल अर्पित करने के साथ दीपक जलाएं। इससे मां लक्ष्मी भी अति प्रसन्न होगी।
- सुख-समृद्धि के लिए भगवान विष्णु को पंचामृत से अभिषेक करने के साथ पीला चंदन लगाएं।
- एकादशी के दिन मंदिर जाकर गेहूं और चावल का दान करना चाहिए। इससे संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।