Papmochani Ekadashi 2024 Upay: वैदिक पंचांग के अनुसार. चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस बार ये एकादशी 5 अप्रैल 2024 को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिल जाती है। इस दिन पूजा करने के साथ-साथ इन ज्योतिषीय उपायों को करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन उपायों को करने से जातक को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने के साथ सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही पापों से मुक्ति मिल जाती है। आइए जानते हैं पापमोचनी एकादशी के दिन किन उपायों को करना हो सकता है लाभकारी…

पापमोचनी एकादशी पर करें ये उपाय

विष्णु जी को चढ़ाएं पीले फूल

भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल अति प्रिय है। इसलिए इस दिन गेंदे का फूल के अलावा कोई अन्य पीले रंग का फूल जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से विष्णु जी अति प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि, सौभाग्य का आशीर्वाद देते हैं।

जलाएं 9 बाती का दीपक

पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करना चाहिए।इसके साथ ही श्री हरि विष्णु के सामने 9 बाती वाला दीपक जलाएं। इसके बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ कर लें। माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु हर दुख-दर्द हर लेते हैं और सुख-सपंदा का आशीर्वाद देते हैं।

करें विष्णु जी के इस मंत्र का जाप

एकादशी पर विष्णु जी की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही 108 बार ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से श्री हरि विष्णु प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

करें तुलसी की पौधा की पूजा

पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ तुलसी के पौधे के पास घी की दीपक जलाएं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे में जल न चढ़ाएं, क्योंकि मान्यता है कि वह एक दिन निर्जला व्रत रखती हैं। जल चढ़ाने से उनका व्रत खंडित हो जाता है।

एकादशी पर करें इन चीजों का दान

पापमोचनी एकादशी के दिन दान करना पुण्य माना जाता है। इसलिए इस दिन चावल, पीले रंग की चीजों के अलावा वस्त्र, धन आदि जरूरतमंद या फिर गरीब को करें। ऐसा करने से श्री हरि अति प्रसन्न होते हैं।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।