Panchgrahi yog 2026: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलने वाला है। इस साल की मौनी अमावस्या काफी खास है, क्योंकि इस दिन कई सालों के बाद पंचग्रही योग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि शनि की राशि मकर में सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र के साथ-साथ चंद्रमा विराजमान रहेंगे। इस दुर्लभ राजयोग के बनने से कुछ राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलने के साथ-साथ नौकरी-बिजनेस में अपार सफलता हासिल होगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। आइए जानते हैं मकर राशि में बनने वाला पंचग्रही योग किन राशि के जातकों के लिए लकी हो सकता है….
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर राशि में बुध, मंगल, शुक्र और सूर्य विराजमान है और 18 जनवरी को शाम 04:40 बजे चंद्रमा भी मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे पंचग्रही राजयोग का निर्माण हो रहा है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
मकर राशि के जातकों के लिए पंचग्रही योग अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है, क्योंकि यह योग आपकी राशि से लग्न भाव में बन रहा है। इस दौरान आपके आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में इज़ाफा होगा। सामाजिक क्षेत्र में सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा, जिससे आपकी छवि और अधिक मजबूत बनेगी। इस समय प्रभावशाली और अनुभवी व्यक्तियों से संपर्क बढ़ेगा, जो भविष्य में आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखद और संतुलित रहेगा। वहीं अविवाहित जातकों को विवाह के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। इसके अलावा इस अवधि में साझेदारी से जुड़े कार्यों में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।
सिंह राशि(Leo Zodiac)
सिंह राशि के जातकों के लिए पंचग्रही राजयोग अत्यंत शुभ और लाभकारी सिद्ध हो सकता है। यह योग आपकी कुंडली के छठे भाव में बन रहा है। ऐसे में आप परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिता पाएंगे और अपनी उन्नति पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। नई संपत्ति खरीदने की इच्छा पूरी होने के योग हैं। अचानक धन लाभ के संकेत भी मिल रहे हैं, साथ ही भविष्य के लिए बचत करने में भी आप सफल हो सकते हैं।
भाग्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। करियर के क्षेत्र में बेहतरीन अवसर सामने आ सकते हैं और विदेश में काम करने का मौका भी मिल सकता है, जो आपके जीवन के लिए फलदायी साबित होगा। व्यापार और बिजनेस से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है और सफलता के नए आयाम स्थापित हो सकते हैं। आप अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त बनाने में सफल रहेंगे और अच्छी आय अर्जित कर पाएंगे। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा, जीवनसाथी के साथ मधुर समय बीतेगा और घर-परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
कर्क राशि के जातकों के लिए पंचग्रही राजयोग अनुकूल और शुभ परिणाम देने वाला सिद्ध हो सकता है। इस दौरान भाग्य आपका पूरा साथ देगा। आपकी कुंडली में सातवें भाव में शुक्र के साथ- साथ सूर्य, मंगल, बुध और चंद्रमा विराजमान है। ऐसे में भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि के योग बन रहे हैं। अचानक धन लाभ की संभावनाएं भी प्रबल रहेंगी। आत्मविश्वास में तेजी से इजाफा होगा और आय के स्रोतों में वृद्धि देखी जा सकती है। कुल मिलाकर यह समय जीवन में सुख, समृद्धि और नई खुशियां लेकर आने वाला हो सकता है। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है। सेहत अच्छी रहेन वाली है। नौकरीपेशा जातकों के लिए ये अवधि काफी लाभकारी हो सकती है। हर काम में सफलता के साथ-साथ पदोन्नति, वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं।
तुला राशि के जातकों के लिए नया साल 2026 काफी अच्छा जाने वाला है। धन के दाता शुक्र आपको कई क्षेत्रों में लाभ दिला सकते हैं और जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। आइए जानते हैं तुला राशि के जातकों की इस साल होने वाली 10 भविष्यवाणियां..
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
