Panchak July 2024: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ और मांगलिक काम को करने से पहले शुभ-अशुभ मुहूर्त का ध्यान रखना बेहद जरूरी माना जाता है। ऐसे ही हर माह पांच दिन ऐसे होते है जिसमें किसी भी तरह के मांगलिक और शुभ कामों को करने की मनाही होती है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 5 नक्षत्रों से मिलकर पंचक का निर्माण होता है। बता दें कि कुल 27 नक्षत्र होते हैं, जो 12 राशियों के बीच बांटे गए हैं। ऐसे में जब चंद्रमा कुंभ और मीन राशि में होता है, तो पंचक लगता है। बता दें कि जुलाई माह का पंचक 23 जुलाई से आरंभ हो रहे हैं। आइए जानते हैं कब समाप्त हो रहे हैं पंचक और इस दौरान क्या करें और क्या नहीं…
कब से कब तक पंचक जुलाई 2024?
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 23 जुलाई को सुबह 9 बजकर 20 मिनट से पंचक शुरू हो रहे हैं, जो 27 जुलाई को दोपहर 1 बजे समाप्त हो रहे हैं।
जुलाई में लगेगा अग्नि पंचक
हर एक पंचक की अलग-अलग प्रकृति होती है। इसके साथ ही हर एक पंचक का नाम वार के हिसाब से रखता है। ऐसे ही जुलाई माह में पंचक मंगलवार के दिन शुरू हो रहे हैं। इसलिए इसे अग्नि पंचक कहा जाएगा। इस दौरान कुछ कामों को करने की मनाही होती है। लेकिन कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता अवश्य प्राप्त होती है।
अग्नि पंचक में क्या करें और क्या नही?
अग्नि पंचक के दौरान कुछ कामों को करने की मनाही होती है और कुछ कामों को करना शुभ माना जाता है।
- पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करना शुभ नहीं माना जाता है, क्योंकि ये दिशा यमराज से जुड़ी मानी जाती है।
- पंचक के दौरान किसी भी तरह के घर, इमारत या फिर छत नहीं डालनी चाहिए। इससे घर में रहने वाले सदस्यों के बीच सुख-शांति नहीं रहती है। इसके साथ ही आर्थिक हानि होती है। किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ता है।
- अग्नि पंचक के दौरान अग्नि से संबंधित चीजों को एकत्र नहीं करना चाहिए। इससे आग लगने का भय बना रहता है।
- पंचक अवधि के दौरान नया बिस्तर खरीदना या चारपाई, बेड आदि का निर्माण नहीं करना चाहिए।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।