Palm Reading: हर व्यक्ति की हथेली में कई सारी रेखाएं होती हैं जैसे जीवन रेखा, हृदय रेखा, स्वास्थ्य रेखा और धन संबंधी रेखा। इन्हीं रेखाओं की स्थिति देखकर किसी भी व्यक्ति का भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है। हर कोई अपनी आर्थिक लाइफ के बारे में जानने का इच्छुक रहता है क्योंकि धन के अभाव में आज के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। जानिए हाथ की किन रेखाओं को देखकर आर्थिक जीवन के बारे में पता चलता है।

धन रेखा के बारे में जानने के लिए आप अपने उस हथेली को देखिए जो आपका कर्म हाथ है यानी कि अगर आप अपने कार्यों के लिए दाएं हाथ का प्रयोग करते हैं तो दायीं हथेली और बाएं हाथ से काम करते हैं तो बायीं हथेली देखिए। आपको बता दें धन रेखा हथेली में किसी एक स्‍थान से शुरू नहीं होती है। ये रेखा अलग-अलग रेखाओं और पर्वतों से मिलकर बनती है। यदि आपकी हथेली में सूर्य पर्वत, शुक्र पर्वत और गुरु पर्वत उठा हुआ है तो आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। ज्योतिष अनुसार शुक्र पर्वत भौतिक सुख को दर्शाता है, गुरु पर्वत नेतृत्व क्षमता और सूर्य पर्वत प्रसिद्धि को दर्शाता है। अगर आपके ये तीनों ग्रह अच्छे हैं तो आपको धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता।

कई लोगों के हाथ में भाग्य रेखा भी धन की रेखा का काम करती है। जिनकी हथेली में भाग्य रेखा मणिबंध से ‌निकलकर सीधे शनि पर्वत पर पहुंचती है उन्हें अचानक से धन लाभ होता है। वहीं भाग्य रेखा से निकलकर कोई रेखा यदि सूर्य पर्वत पर पहुंच रही है तो ये भी आपकी आर्थिक स्थिति अच्छे रहने का संकेत है। इसका मतलब आपको समाज में मान-सम्मान मिलेगा। धनु वालों पर कब तक रहेगी शनि साढ़े साती? जानिए शनि दोष से बचने के उपाय

यदि अंगूठे के पास से कोई रेखा निकलकर तर्जनी उंगली के पास पहुंचती है तो इसका मतलब आप अपनी योग्यता से धन कमाएंगे। वहीं अंगूठे के पास रेखा निकलकर सीधे छोटी उंगली की जड़ तक पहुंचे तो इसका मतलब आप पैतृक संपत्ति से या किसी स्‍त्री की सहायता से धन प्राप्त करेंगे। यदि अंगूठे से निकलकर कोई रेखा शनि पर्वत पर पहुंच रही है तो इसका मतलब आप व्यवसाय में खूब सफल होंगे। अगर दोनों हाथों को मिलाकर अर्ध चंद्र की आकृति बन रही हो तो ऐसे में पैसों की किल्लत नहीं देखनी पड़ती है।

यदि आपकी हथेली में जीवन रेखा, भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा आपस में मिलकर M का चिन्ह बना रही हैं तो इसका मतलब आप 35 से 55 साल के बीच खूब धन कमाएंगे। आपको विवाह के बाद करियर में खूब उन्नति मिलेगी। भाग्यवान होते हैं इन 4 राशि के लोग, इनके पास धन-दौलत की नहीं होती कमी