Astrology Marriage Line In Hand: हर किसी की हथेली में कई सारी रेखाएं होती हैं। ज्योतिष शास्त्र अनुसार इन रेखाओं से मनुष्य के जीवन में आने वाले अच्छे और बुरे दोनों ही समय के बारे में पता लगाया जा सकता है। इन्हीं रेखाओं में से एक होती है विवाह रेखा जो आपके विवाह के साथ-साथ प्रेम संबंधों के बारे में भी बताती है। जानिए विवाह रेखा का कैसी स्थिति में होना माना जाता है शुभ, कैसे पता चलता है लव रिलेशन के बारे में…
कहां होती है विवाह रेखा- ये रेखा आपके हाथ की कनिष्ठा यानी सबसे छोटी उंगली और ह्रदय रेखा से ऊपर बुध पर्वत पर स्थित होती है। आपके हाथ में मौजूद विवाह रेखाओं की संख्या एक से ज्यादा हो सकती है। लेकिन उनमें से एक रेखा सबसे लंबी और पुष्ट दिखाई देगी। बाकी हल्के रंग की होगी जो आपके लव रिलेशन की संख्या के बारे में बताती है।
विवाह रेखा की स्थिति (Marriage Lines Palmistry):
– अगर विवाह रेखा में कोई रेखा छोटी और हल्की है तो वह आपके अल्प समय के प्रेम संबंध को व्यक्त करती है। कहते हैं कि यदि किसी व्यक्ति के हाथ में विवाह की रेखा एक से अधिक हो तो उसका अपनी पत्नी के प्रति प्रेम बहुत ही गहरा होता है।
– विवाह रेखा का चोड़ा होने से मतलब है कि आपका विवाह के प्रति कोई उत्साह नहीं है।
– अगर विवाह रेखा अंत में कई भागों में कट जाए तो ये दांपत्य जीवन में परेशानियों का संकेत है।
– विवाह रेखा अगर अंत में दो भागों में बट रही है तो इसका मतलब आपका वैवाहिक जीवन कलह पूर्ण रहेगा। विवाह रेखा के ऊपर द्वीप का चिन्ह होना भी वैवाहिक सुख में विघ्न होने का सूचक होता है।
– अगर विवाह रेखा गहरी और लंबी है तो व्यक्ति अपने रिश्तों को काफी महत्व देता है और सच्चा प्रेम करता है।
– जिस जातक के दोनों हाथों पर हृदयरेखा में द्वीप का चिह्न हो और शुक्र रेखा स्वास्थ्य रेखा को काटकर ऊपर जाए, ये व्यक्ति के अवैध संबंध होने की सूचना देती है।
– अगर किसी जातक के हाथ में विवाह रेखा समय के साथ गहरे से हल्की होते चली जाए तो उसे आगे चलकर प्रेम में निराशा हाथ लग सकती है। इसी तरह अगर ये रेका हल्की हो और आगे चलकर गहरी हो जाए तो इसका मतलब आपका प्रेम दिन-ब-दिन बढ़ता चला जायेगा।