Hand Money Line Prediction: हर व्यक्ति के हाथ में जीवन, भाग्य, स्वास्थ्य, ह्रदय से लेकर तमाम तरह की रेखाएं होती हैं। जो व्यक्ति के जीवन से जुड़े हर एक पहलू के बारे में जानकारी देती हैं। इसी तरह की एक रेखा होती है धन रेखा। हर व्यक्त‌ि की हथेली में धन की रेखा अलग-अलग रेखाओं और पर्वतों से म‌िलकर बनी होती है। ज‌िससे व्यक्त‌ि की आर्थ‌िक स्‍थ‌ित‌ि का पता चलता है। जानिए क्या कहती है हाथ की धन रेखा…

यदि आपकी हथेली में सूर्य, शुक्र और गुरु पर्वत उठा हुआ है तो इसका मतलब है क‌ि आपकी आर्थ‌िक स्‍थ‌ित‌ि अच्छी रहेगी और आप सुखी जीवन व्यतीत करेंगे। बता दें कि शुक्र पर्वत भौत‌िक सुखों, गुरु पर्वत आपकी नेतृत्व क्षमता और सूर्य पर्वत आपके मान-सम्मान और प्रस‌िद्ध‌ि को दर्शाता है।

अगर आपकी हथेली में जीवन रेखा, भाग्य रेखा और मस्त‌िष्क रेखा मिलकर M की आकृत‌ि बन रही हैं तो यह संकेत है क‌ि आप 35 से 55 साल की उम्र के बीच खूब पैसा कमाएंगे। इस मतलब यह भी होता है क‌ि आपके जीवन में धन का आगमन व‌िवाह के बाद तेजी से होगा।

भाग्य रेखा भी धन रेखा का काम ही करती है। ये रेखा हर व्यक्ति के हाथ में नहीं होती। ज‌िनकी हथेली में भाग्य रेखा मण‌िबंध से ‌न‌िकलकर सीधी रेखा शन‌ि पर्वत तक पहुंचती है उन्हें धन का लाभ अपने आप अचानक ही म‌िलता रहता है। ऐसे लोगों की सफलता में इनकी मेहनत से अध‌िक भाग्य का हाथ होता है।

यदि हथेली में जीवन रेखा, भाग्य रेखा, मस्त‌िष्क रेखा या फ‌िर हृदय रेखा, भाग्य रेखा और मस्त‌िष्क रेखा म‌िलकर त्र‌िकोण की आकृति बना रही हों तो मतलब आप एक नहीं कई स्रोतों से धन कमाएंगे।

अंगूठे से पास से न‌िकलकर कोई रेखा अगर तर्जनी उंगली के नीचे गुरु पर्वत के पास पहुंचती है तो इसका मतलब आप बुद्ध‌िमान और चतुर व्यक्‍त‌ि होंगे। आप अपनी योग्यता से धन कमाएंगे।

अंगूठे के पास से न‌िकलकर कोई रेखा बुध पर्वत तक पहुंचे तो इसका मतलब आप अपने प‌र‌िवार के सदस्यों सा पैतृक संपत्त‌ि से धन प्राप्त कर सकते हैं। यदि हथेली में भाग्य रेखा से न‌िकलकर कोई रेखा सूर्य पर्वत पर पहुंच रही है तो आप धन के मामलों में भाग्यशाली होंगे।