Money Line In Hand: अधिकतर लोगों में अपना भविष्य जानने की चाह रहती है। कहते हैं हाथ की लकीरों को देखकर व्यक्ति की तकदीर बताई जा सकती है। हथेली में बहुत सी रेखाएं होती हैं जैसे विवाह रेखा, पढ़ाई रेखा, ह्रदय रेखा, जीवन रेखा और भाग्य रेखा। इसी तरह से एक रेखा होती है धन रेखा। ये रेखा हाथ की सबसे छोटी उंगली के नीचे होती है। ये रेखा हर किसी के हाथ में नहीं होती। लेकिन जिनके हाथ में ये रेखा होती है वो काफी किस्मत वाले माने जाते हैं।
ज्योतिष शास्त्र अनुसार जिनके हाथ में धन रेखा होती है वो लोग काफी स्मार्ट और धनवान होते हैं। अगर हाथ में धन रेखा के साथ सूर्य रेखा भी सीधी और स्पष्ट हो तो इसका मतलब है कि आपको लाइफ में धन के साथ-साथ मान-सम्मान भी प्राप्त होगा। हर जगह आपकी प्रशंसा होगी। अगर हाथ में मनी लाइन लहरनुमा है तो इसका मतलब है कि आपके पास लक्ष्मी कभी स्थिर नहीं रहेगी। ऐसे लोगों को सफलता बड़ी मेहनत के बाद मिलने के आसार रहते हैं। लेकिन अगर ये लोग कोई भी काम पूरे मन से करते हैं तो उसमें इनके सफल होने के आसार रहते हैं।
अगर हाथ में धन रेखा रुक-रुक कर बनी हुई है तो धन के मामले में आपको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसका मतलब है कि आपके अंदर धैर्य की कमी है जिसके चलते आपका कोई काम नहीं बन पाता है। ऐसे में आपको धैर्य बनाए रखने की सलाह दी जाती है। (यह भी पढ़ें- शनि के राशि बदलते ही 2 राशि वालों पर शनि ढैय्या तो इस राशि पर शुरू हो जाएगी शनि साढ़े साती)
अगर सूर्य रेखा की कोई शाखा निकलकर छोटी उंगली के नीचे मौजूद धन रेखा की तरफ बढ़ रही है तो इसका मतलब आप बिजनेस माइंडेड हैं। आपके अंदर पैसा इकट्ठा करने की आदत होगी। अगर सूर्य रेखा से निकली कोई शाखा सूर्य रेखा और धन रेखा को जोड़ रही है तो आपको अचानक से धन की प्राप्ति होने के आसार रहेंगे। ऐसे लोगों को किसी भी काम में सफलता अचानक से मिलती है।