Money Line In Hand: ज्योतिष शास्त्र में जैसे व्यक्ति की जन्मकुंडली में स्थित ग्रहों का विश्लेषण करके उसके व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में बताया जाता है। ऐसे ही हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति के हाथ की लकीरों और चिह्नों का विश्लेषण करके उसके दांपत्य जीवन, आर्थिक जीवन के बारे में बताया जाता है। कि कौन उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वह कितना धनवान बनेगा। 

यहां हम आपको ऐसीं रेखाओं और चिह्नों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे ये पता लग सकता है कि आप किस उम्र में धनवान बनेंगे। आइए जानते हैं…

वृद्धावस्था में होगी धन प्राप्ति:

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ में जीवन रेखा में से कुछ छोटी-छोटी रेखाएं निकलकर मस्तिष्क रेखा को लांघती हुई आगे निकल जाए तो ऐसी रेखाओं वाले व्यक्ति को लगभग 50 साल की उम्र में जाकर धन प्राप्त होती है। साथ ही वह धन दूसरों के उपभोग के लिए होता है। वह खुद इस धन का उपभोग नहीं कर पाता है। 

युवावस्था में कमाएंगे खूब धन:

अगर आपके हाथ में भाग्य रेखा का जन्म शुक्र पर्वत से हो रहा है तो इसका मतलब है क‌ि युवावस्‍था में आप खूब धन कमाएंगे। साथ ही कम उम्र में ही नाम और शौहरत भी कमाएंगे।  (यह भी पढ़ें)- Budh Ast: ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह कुंभ राशि में हुए अस्त, इन 3 राशि वालों को रहना होगा सावधान, जानें उपाय

करियर में आता है जल्दी- जल्दी बदलाव:

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर भाग्यरेखा सांप की तरह लहरदार है तो इसका मतलब है क‌ि आपके जीवन में ठहराव की कमी रह सकती है। साथ ही आपके कर‌ियर यानी नौकरी, व्यवसाय में जल्दी-जल्दी बदलाव आएंगे। लेक‌िन जहां पर यह रेखा गहरी होगी जीवन के उस भाग में आप खूब पैसा कमाएंगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

जीवन भर करना पड़ सकता है संघर्ष:

भाग्य रेखा अगर शनि पर्वत के पास ही उदय हो रही है तो यह संकेत है कि आपको जीवन भर संघर्ष करना होगा और आपका बेहतरीन समय 50 साल के बाद शुरु होगा। मतलब तब ही जाकर आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

धन ठहरता नहीं हैं:

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार  किसी व्यक्ति के हाथ में मणिबंध में से उत्पन्न दो तीन रेखाएं चंद्र पर्वत पर होती हुई स्वास्थ्य रेखा में जा मिले तो ऐसी रेखाओं वाला व्यक्ति कभी धन इकट्ठा नहीं कर पाता। यानि की ऐसे व्यक्ति के हाथ में पैसा ठहरता नहीं है। वह खर्चीले स्वभाव का होता है। साथ ही वह व्यक्ति शौक- मौज से काटता है। (यह भी पढ़ें)- Chaitra Navratri 2022 Dates: जानिए कब से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, महत्व और सब कुछ