Finger Astrology: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के हाथों की उंगलियों को देखकर उसके जीवन के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। उंगलियों की लंबाई और बनावट के आधार पर आप व्यक्ति का स्वभाव, वर्तमान और यहां तक की भविष्य के बारे में भी जान सकते हैं। यहां हम बात करेंगे हाथ की सबसे छोटी उंगली यानी कनिष्ठिका उंगली के बारे में…
छोटी उंगली बुध ग्रह की मानी जाती है। यह उंगली अगर अनामिका उंगली के नाखून वाले ऊपरी पोर तक पहुंचे तो व्यक्ति अपनी बुद्धि से जीवन में काफी तरक्की करता है। यदि हाथ की सबसे छोटी उंगली सामान्य लंबाई से बहुत छोटी है तो ऐसा व्यक्ति हर काम में जल्दबाजी करने वाला होता है। जिस कारण ऐसे लोगों को थोड़ा नासमझ समझा जाता है। तो वहीं जिन लोगों की यह उंगली आगे से नुकीली होती है वह बुद्धिमान किस्म के होते हैं। दिमाग इनका काफी तेज होता है।
यदि छोटी उंगली रिंग फिंगर के बराबर हो तो व्यक्ति वैज्ञानिक या फिर बड़ा कारोबारी बन सकता है। अगर हाथ की छोटी उंगली काफी छोटी है तो व्यक्ति धन का लालची हो सकता है। ऐसे लोग धन कमाने के लिए गलत राह भी अपना सकते हैं। यदि छोटी उंगली सामान्य से अधिक लंबी है तो व्यक्ति चालाक हो सकता है। ऐसे लोग चतुराई से अपने हर काम में सफलता हासिल कर लेते हैं। जिन लोगों की ये उंगली सामान्य लंबाई वाली होती है वे लोग घर परिवार में उचित मान-सम्मान पाते हैं। अपनी योग्यता के बल पर कार्यों में सफलता हासिल कर लेते हैं।
यदि छोटी उंगली का अंतिम भाग चौकोर दिखाई देता है तो व्यक्ति काफी दूरदर्शी होता है। वहीं छोटी उंगली के टेढ़ी होने पर जीवन में आप कई बार अयोग्य साबित हो सकते हैं। यदि छोटी उंगली अनामिका उंगली की तरफ झुकी हुई है तो ऐसा व्यक्ति अच्छा व्यापारी होता है। जिन लोगों की छोटी उंगली अनामिका उंगली से दूर होती है, वे लोग अपने कार्यों को आजादी के साथ करना पसंद करते हैं।

