Astrology About Palm Sign: जिस तरह से हाथ की लकीरों को देखकर जीवन से जुड़ी कई बातें पता लगाई जा सकती हैं उसी तरह हाथ में मौजूद चिन्ह भी लाइफ के बारे में बहुत कुछ बयां करते हैं। हाथ में शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के चिन्ह होते हैं। लेकिन यहां आप जानेंगे ऐसे चिन्हों के बारे में जिनके हाथ में होने से ये पता चलता है कि आप कितने सफल और धनवान होंगे। जिन लोगों की हथेली में फूलों की माला बनी होती है ऐसे लोगों को पैसों की कभी कमी नहीं होती।

हिंदू धर्म में शंख को अत्यंत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है। कहा जाता है जिस व्यक्ति की हथेली में शंख का चिन्ह होता है वह व्यक्ति अपने जीवन में कभी असफल नहीं होता। अत्यंत भाग्यशाली व्यक्तियों के हाथों में चक्र का निशान पाया जाता है। हाथ में इस निशान का होना इस बात का संकेत है कि आप अतुलनीय धन संपदा के मालिक होंगे। ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में राजा के समान पद प्राप्त करता है।

जिन लोगों की हथेली में कमल का निशान होता है उनके पास अखंड संपत्ति होती है। ऐसा व्यक्ति कोई बड़ा उद्योगपति होता है। हाथ में स्वस्तिक का चिन्ह होना इस बात का सूचक है कि आप अत्यंत सदाचारी, सद्गुणी और धर्मपरायण हैं। ऐसे व्यक्ति को समाज में काफी सम्मान मिलता है। हाथ में मछली का निशान होना आपके सुखी जीवन का सूचक है। ऐसे लोगों को हर काम में सफलता हासिल होती है। हाथ में पतंग का निशान होने का मतलब है व्यक्ति प्रतिभा का धनी होगा और उसकी ख्याति दूर दूर तक फैलती है।

हाथ में घोड़े का चिन्ह होने से व्यक्ति हर क्षेत्र में सफलता हासिल करता है। हाथ में पालकी, कलश और कमंडल का चिन्ह बना हुआ भी काफी शुभ माना जाता है। ऐसे निशान होने पर धन वैभव तो होता ही है साथ ही व्यक्ति काफी धार्मिक भी होता है। हथेली में सिंहासन बना हुआ है तो इसका मतलब व्यक्ति राजनीति में किसी उच्च पद पर आसीन होगा। यदि हथेली में तलवार और त्रिशूल बना है तो ऐसे व्यक्ति जिस काम में हाथ डालेंगे वहां सफलता निश्चित होती है।