आज के समय में शहरों में सीधे डेयरी से गाय-भैंस का दूध मिलना काफी मुश्किल है। ऐसे में पैकेट वाला दूध जो आसानी से आस पास की दुकानों से मिल जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैकेट वाला दूध आपकी कुंडली में चंद्रमा को कमजोर हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पैकेट वाला दूध का इस्तेमाल करने से कुंडली और घर की  चंद्रमा की स्थिति कमजोर हो सकती है। जानिए कैसे करें इस स्थिति से छुटकारा।

पैकेट वाला दूध बन सकता है चंद्र दोष का कारण

ज्योतिष शास्त्र में दूध को चन्द्रमा का कारक माना गया है। इसी के कारण दूध के संबंधित कई बार से शुभ या फिर शुभ फल प्राप्त होते है। ऐसे में जब आप घर में दूध वाला पैकेट लाते हैं, तो उसे बर्तन में निकालकर थैली को डस्टबिन में फेंक देते हैं। बस यहीं एक चीज चंद्रमा के कमजोर होने का कारण बनता है। इसके कारण घर में गृह-क्लेश के साथ-साथ अनियमितता आती है, जिससे सुख-समृद्धि, धन-संपदा की कमी के साथ-साथ घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होता है और चंद्र दोष भी लगता है। चंद्रमा को 27 नक्षत्रों का स्वामी माना जाता है। इसलिए इसका सही रहना बेहद जरूरी है।

चंद्रमा कमजोर होने से हो सकती हैं ये परेशानियां

व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर होने से व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही मां के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं और मां का सुख से वंचित रह जाते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्रमा की स्थिति खराब होने से व्यक्ति को जल से भय रहने के साथ सुसाइड करने तक की कोशिश कर सकता है। इसके साथ ही मानसिक तनाव रहने के कारण नींद न आना, दिमाग में बेकार की चीजें आना से परेशान रहते हैं।  

पैकेट वाले दूध ऐसे करेगा चंद्रमा मजबूत

अगर आपके घर में भी पैकेट वाला दूध आता है, तो उसे बर्तन में निकालने के बाद ऐसे ही डस्टबिन में ना फेंके, बल्कि थोड़ा सा पानी डालकर निकाल लें, जिससे कि पैकेट में बिल्कुल भी दूध न रह जाएं। इसके बाद ही पैकेट को डस्टबिन में फेंके।