Numerology Valentine Day 2025: हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। खासतौर पर यह दिन कपल्स के लिए बेहद खास होता है। इस दिन लोग अपने लव पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं और उन्हें गिफ्ट्स, चॉकलेट्स, फूल, कार्ड्स आदि देते हैं। वहीं, कुछ लोग इस दिन अपने पार्टनर के साथ डेट पर भी जाते हैं। आपको बता दें कि अंक ज्योतिष के अनुसार, इस साल वैलेंटाइन डे से पहले कुछ कपल्स का प्यार परवान चढ़ सकता है। वैलेंटाइन डे से पहले इनके रिश्ते में मजबूती आएगी। जहां कुछ लोगों को सच्चा प्यार मिल सकता है तो वहीं कुछ कपल्स के बीच चल रही अनबन दूर होगी। आइए जानते हैं क्या कहता है अंक ज्योतिष।
इन DOB वालों की लव लाइफ में आएगी प्यार की बहार
अंक ज्योतिष यानी न्यूरोलॉजी में जन्मतिथि, मूलांक और भाग्यांक का बड़ा रोल होता है। इनकी मदद से हम जान सकते हैं कि किसी इंसान का स्वभाव और उसकी लव लाइफ कैसी रहेगी। ज्योतिष के अनुसार, हर व्यक्ति के जन्म की तारीख से उसका मूलांक निकाला जा सकता है। अंक ज्योतिष के मुताबिक, अगर आपकी जन्मतिथि किसी भी महीने की 2, 5, 6, 9, 12, 15, 18, 21, 25, 28 या 27 तारीख को है, तो इस साल वैलेंटाइन डे से पहले आपकी लव लाइफ में कुछ अच्छा हो सकता है।
अगर आप पहले से किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, तो इस समय आपके रिश्ते में सुधार आएगा। जो भी छोटी-मोटी लड़ाई या समझ की कमी थी, वो दूर हो जाएगी। आपका रिश्ता और मजबूत होगा। अगर आप सिंगल हैं, तो इस साल किसी खास इंसान से मुलाकात हो सकती है, जो आपके दिल को छू लेगा। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिताएंगे, जिससे आप एक-दूसरे को अच्छे से समझ पाएंगे।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।