Mulank 4 Varshik Ank Rashifal 2026: जो लोग 4 तारीख, 13 तारीख, 22 तारीख या 31 तारीख को पैदा हुए हैं, उनका मूलांक 4 माना जाता है। अंक ज्योतिष में मूलांक 4 को मेहनती, जिम्मेदार और फैमिली-ओरिएंटेड माना जाता है। लेकिन इनके स्वभाव में कभी-कभी रूखापन, जिद और रूदनेस भी आ जाती है। इसलिए साल 2026 मूलांक 4 वालों के लिए खुद पर काम करने का साल रहेगा।
सबसे पहले बात करते हैं स्वभाव की। अगर आप चाहते हैं कि 2026 आपके लिए बेस्ट ईयर बने, तो आपको अपनी रूदनेस पर कंट्रोल करना होगा और ग्रैटीट्यूड यानी शुकराना की आदत डालनी होगी। रोज भगवान का धन्यवाद करें। टेरो कार्ड्स के अनुसार, सेवा और नम्रता आपके लिए इस साल बहुत बड़ा उपाय साबित होगी। गुरुद्वारे में जाकर जूते की सेवा करना, लंगर में सेवा करना या सफाई में हाथ बंटाना आपके अंदर पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाएगा और आने वाली रुकावटों को भी कम करेगा।
मूलांक 4 और राहु
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 4 का स्वामी राहु है। चूंकि 2026 का कुल योग 1 (2+0+2+6 = 10) है, जो सूर्य का अंक है। ऐसे में राहु (4) और सूर्य (1) का तालमेल करियर में अचानक बड़े बदलाव ला सकता है।
परिवार और रिश्ते
चार नंबर वाले लोग आमतौर पर फैमिली मैन होते हैं। पहला कार्ड यही संकेत देता है कि 2026 में आप परिवार से और ज्यादा जुड़ेंगे। हालांकि, आपका एटीट्यूड या डॉमिनेटिंग नेचर कभी-कभी रिश्तों में तनाव ला सकता है। गुस्से और घमंड से बचें। अगर आप ग्रैटीट्यूड बढ़ाते हैं, तो आपकी फैमिली लाइफ इस साल काफी अच्छी रह सकती है।
करियर और नौकरी
जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए 2026 में अचानक कोई अच्छा मौका आ सकता है। कार्ड्स साफ कहते हैं कि हर समय तैयार रहें, क्योंकि कोई भी नई अपॉर्चुनिटी बिना बताए आपकी जिंदगी में आ सकती है। अगर आप तैयार नहीं रहे, तो यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा।
बिजनेस और प्रोफेशन
अगर आप बिजनेस की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह साल स्थिरता देने वाला रहेगा। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपकी पर्सनल लाइफ में कोई प्रोफेशनल मामलों में दखल देता है, तो गुस्से से नहीं बल्कि डिप्लोमेटिक तरीके से दूरी बनाएं। इससे आपके काम में संतुलन बना रहेगा।
पैसा और जिम्मेदारियां
पैसों के मामले में यह साल बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव वाला नहीं रहेगा, लेकिन जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। सही प्लानिंग से स्थिति संभली रहेगी।
साल को बेहतर कैसे बनाएं?
● रूडनेस और घमंड पर कंट्रोल रखें
● रोज शुकराना करें, सेवा भाव अपनाएं
● हर मौके के लिए तैयार रहें
● गुस्से की जगह समझदारी से काम लें
● परिवार को समय दें
मूलांक 4 वालों के लिए साल 2026 परिवार, जिम्मेदारी और आत्म-सुधार का साल है। अगर आप नम्रता और धैर्य के साथ आगे बढ़ते हैं, तो यह साल आपके जीवन में स्थिरता और संतोष लेकर आएगा।
मूलांक 4: साल 2026 के ‘लकी’ फैक्टर्स
शुभ अंक (Lucky Numbers): 4, 6, 8
शुभ रंग (Lucky Colors): इलेक्ट्रिक ब्लू (Blue), सिल्वर (Silver), हल्का भूरा
शुभ दिन (Lucky Days): शनिवार (Saturday) और बुधवार (Wednesday)
मूलांक मंत्र (Mantra): ‘ॐ रां राहवे नमः’
मूलांक 4 के लिए विशेष उपाय
मूलांक 4 वाले शुभ फलों के लिए अहंकार और रूखापन त्यागें। प्रतिदिन ईश्वर का शुकराना (Gratitude) करें। शनिवार को धार्मिक स्थल पर सेवा (जूते साफ करना या लंगर) करें। पक्षियों को दाना डालें और सिल्वर का कोई छोटा टुकड़ा अपने पास रखें। इससे मानसिक शांति और कार्यों में सफलता मिलेगी।
डिस्क्लेमर (Disclaimer): इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषीय गणनाओं और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार परिणामों में भिन्नता हो सकती है। किसी भी बड़े निर्णय से पहले विशेषज्ञ ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।
