Numerology: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जन्म 19 जून 1970 में हुआ है। जिन लोगों का जन्म महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक नंबर 1 बनता है। इस मूलांक के लोगों पर सूर्य ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है। सूर्य को जीवन शक्ति का प्रतीक माना गया है। अंकज्योतिष अनुसार इस मूलांक के लोग ईमानदार, दॄढ़ निश्चयी और श्रृजनशील व्यक्ति होते हैं। इनमें नेतृत्व करने का अच्छा गुण होता है। लेकिन इन लोगों में कई बार हठीपन और अहंकार भी देखने को मिल सकता है। जानिए मूलांक 1 वालों के बारे में दिलचस्प जानकारी…
इस मूलांक वाले लोग यदि अभिमान से बचकर स्वाभिमान तक सीमित रहते हैं तो इनकी गिनती श्रेष्ठतम लोगों में होती है। ये अति महत्वाकांक्षी, स्वकार्य में दक्ष, क्रियाशील, कर्मप्रधान, विचार प्रधान, आदर्शों का निर्वाह करने वाले और सही समय पर सही निर्णय लेने में दक्ष होते हैं। ये लोग किसी के अधीन रहकर काम करना पसंद नहीं करते। ये अपनी एक अलग ही पहचान बनाने की चाह रखते हैं। ये जीवन की कठिन से कठिन परिस्थितियों से घबराते नहीं है। कभी-कभी स्वार्थ की झलक भी इनमें देखने को मिल जाती है लेकिन इनकी यही आदत इन्हें जीवन में सफलता भी दिलाती है।
इनकी आर्थिक स्थिति की बात की जाये तो वो अमूमन अच्छी ही रहती है। इन्हें जीवन में धन की कमी का सामना शायद ही कभी करना पड़े। यदि इन्हें कभी धन की आवश्यकता होती भी हैं तो कहीं न कहीं से ये धन एकत्र कर ही लेते हैं। ये लोग अपनी शान-शौकत में काफी धन खर्च कर डालते हैं। इन्हें चापलूसों से दूर रहना चाहिए क्योंकि चापलूस इन्हें हानि पहुंचा सकते हैं। यह भी पढ़ें- मिथुन और तुला के बाद इन 2 राशियों पर शुरू होने वाली है शनि ढैय्या, देखें कहीं आपकी राशि तो इसमें शामिल नहीं?
यदि इनके सम्बंधों की बात की जाय ये अपनों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ये अपने घर में मुखिया की भूमिका निभाते हैं। इनके कुछ सम्बंधी ऐसे भी होते हैं जो इन्हें हानि पहुंचाना चाहते हैं। इनके अधिकांशत मित्र 2, 3, 9 मूलांक वाले ही होते हैं। यह भी पढ़ें- शुक्र का कर्क राशि में प्रवेश 5 राशि वालों को करियर में दिला सकता है अपार सफलता, धन में वृद्धि की संभावना
ये लोग बाहर से चाहे कितना भी कठोर दिखें लेकिन अंदर से ये मृदु स्वाभाव व प्रेम के इच्छुक होते हैं। ये अपने प्यार को प्रकट नहीं कर पाते हैं। इस मूलांक के लोगों में नेतृत्व करने की अच्छी क्षमता होती है इसलिए ये अच्छे नेता बन सकते हैं। साथ ही ये अच्छे प्रबंधक, विचारक, I.A.S या P.C.S अधिकारी भी हो सकते हैं।