Ank Jyotish: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार जब अंकों और ज्योतिषीय तथ्यों के मेल से व्यक्ति के भविष्य की जानकारी निकाली जाती है तो उसे अंक ज्योतिष कहते हैं। बता दें कि ज्योतिश शास्त्र में मुख्य रूप से राशि, ग्रह और नक्षत्र पर आधारित होते हैं। अंक ज्योतिष में भी नव ग्रह, बारह राशियां और 27 नक्षत्रों का अध्ययन किया जाता है।
अंक ज्योतिष का प्रयोग लोगों के भविष्य की जानकारी प्राप्त करने के लिए की जाती है। बताया जाता है कि लोगों के मूलांक का असर उनके व्यक्तित्व पर भी पड़ता है। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख को होता है उनका मूलांक 6 होता है। इस तारीख को जन्मे लोगों की खासियत जानें –
शुक्र ग्रह होता है मूलांक का स्वामी: अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का मूलांक 6 होता है उनका स्वामी ग्रह शुक्र होता है। इनका व्यक्तित्व इस ग्रह से प्रभावित होता है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार शुक्र ग्रह भोग, भौतिक सुखों और विलासिता के स्वामी हैं। यही कारण है कि इस तारीख को जन्मे लोग बेहद खूबसूरत और अमीर होते हैं। वहीं, इस मूलांक के लोगों के बारे में कहा जाता है कि इनमें किसी भी विपरीत लिंग के लोगों के प्रति आसक्ति पैदा हो सकती है। यह भी पढ़ें- इन 4 राशि वालों को आता है जबरदस्त गुस्सा, इनसे बेवजह न उलझें
सौंदर्य और रूपवान होते हैं: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार शुक्र ग्रह लोगों की खूबसूरती का प्रतिनिधित्व करता है। कहा जाता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में होता है उस व्यक्ति के पास राजा-महाराजा जैसे ऐशो-आराम मौजूद होते हैं। ये धनवान तो होते ही हैं, साथ ही सांसारिक सुखों को पूरा करने के लिए संपत्ति, प्रॉपर्टी, हीरे-जवाहरात जैसी कई चीजें मौजूद होती हैं।
ये होती हैं इन लोगों की कमजोरियां: मूलांक 6 के लोगों के बारे में ये भी बात कही जाती है कि ये भोग विलास और यौन सुख की चाहत अधिक रखते हैं। स्वामी ग्रह शु्क्र होने के कारण इस मूलांक के लोगों का विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण जगजाहिर रहता है। ऐसे लोग किसी भी तरीके से चाहने वाले को अपना बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। इन लोगों के एक समय पर कई रिलेशनशिप हो सकते हैं। यही कारण है कि इस मूलांक के लोगों को समाज में बदनामी का खतरा भी होता है।