November 2024 Lucky Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से नवंबर माह काफी खास जाने वाला है। एक ओर जहां दिवाली, धनतेरस जैसे बड़े व्रत त्योहार पड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस माह कई बड़े राशि परिवर्तन होते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ सकता है। बता दें कि इस बता दें कि इस माह शुक्र धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही शनि मार्गी होने जा रहे हैं। सूर्य नीच राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही इस महीने बुध वृश्चिक राशि में वक्री होने के साथ अस्त हो जाएंगे। ऐसे में हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह का प्रभाव पड़ने वाला है। इसके साथ ही नवंबर माह में शश राजयोग के अलावा नीचभंग, नवपंचम राजयोग, धनलक्ष्मी राजयोग, लक्ष्मी नारायण राजयोग, बुधादित्य राजयोग के साथ चंद्रमा की किसी न किसी ग्रह के साथ युति होगी, जिससे गजकेसरी, महालक्ष्मी, विष, ग्रहण जैसे योगों का निर्माण होगा। आइए जानते हैं नवंबर माह किन 4 राशियों के लिए होगा सबसे लकी…

वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)

नवंबर माह वृषभ राशि के जातकों के लिए काफी खास जाने वाला है। करियर में आपको खूब लाभ मिलने वाला है। नौकरी में आप कड़ी मेहनत करेंगे। जिसका फल आपको मिलेगा। इसके साथ ही बिजनेस काफी अच्छा जाने वाला है। नया व्यापार इस अवधि में आरंभ करना फायदेमंद साबित हो सकता है। नवंबर माह में आपकी आर्थिक स्थिति नार्मल जाने वाली है। इसके साथ ही छात्रों के लिए ये माह काफी अच्छा जाने वाला है। उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का भी मौका मिल सकता है। इसके साथ ही इस राशि के जातक प्रेम विवाह भी कर सकते हैं।

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए नवंबर माह काफी खास जाने वाला है। इस राशि के जातकों को नौकरी और व्यापार में खूब लाभ और तरक्की मिलने वाली है। आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही परिवार में लंबे समय से चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। जीवन में खुशहाल रहने वाले हैं। परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतने वाला है। सेहत पर पूरा ध्यान दें। बदलते मौसम में थोड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है।

वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए नवंबर माह काफी खास जाने वाला है। इस राशि के जातकों के जीवन में कई खुशियां आ सकती है। आपके जीवन में लंबे समय से चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही परिवार में खुशियों से गुलजार होने के योग बन रहे हैं। लव लाइफ भी अच्छी जाने वाली है। इसके साथ ही स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अप्रत्याशित धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। गुरु की कृपा से आपके जीवन में कई खुशियां दस्तक दे सकती है।

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए भी नवंबर माह काफी अच्छा जाने वाला है। नौकरी में खूब लाभ मिलने वाला है। किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में विदेश जाने का मौका मिल सकता है। आर्थिक स्थिति में थोड़ा सा खर्च बढ़ सकता है लेकिन आपको धन लाभ के भी योग बन रहे हैं।

नवंबर माह में ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति काफी बदल रही है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है।

धर्म संबंधी अन्य खबरें

Weekly Horoscope 28 October To 3 November 2024: दिवाली का ये सप्ताह इन राशियों की चमकाएंगा किस्मत, बोनस के साथ मिलेगा इंसेटिव, जानें साप्ताहिक राशिफल

Monthly Horoscope November 2024: नवंबर माह में इन 6 राशियों का होगा भाग्योदय, धन लाभ के साथ नई नौकरी के योग, जानें मासिक राशिफल

Monthly Love Horoscope 2024: नवंबर में 5 इन राशियों को मिलेगा जीवनसाथी, वहीं इनकी लव लाइफ होगी बेहतर, जानें मासिक लव राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।